बीच चुनाव में शिवसेना के बदल गये सुर, बिहार के CM पद के लिए तेजस्वी यादव का किया समर्थन

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव : बिहार की सियासत से बड़ी खबर सामने आ रही है। शिवसेना ने तेजस्वी यादव को बिहार के सीएम पद के लिए सबसे योग्य उम्मीदवार बताया है।

शिवसेना ने तेजस्वी यादव का सपोर्ट किया है। पार्टी प्रवक्ता संजय राउत ने कहा, ‘बिना किसी सहारे के एक युवक, जिसके परिवार के सदस्य जेल में हैं और सीबीआई और आईटी विभाग उसके पीछे है। बिहार के एक राज्य में सभी को चुनौती दे रहा है। अगर तेजस्वी यादव कल बिहार के सीएम बन गए तो मुझे आश्चर्य नहीं होगा।’

बिहार चुनाव के दूसरे चरण की वोटिंग करीब आ गयी है, जिसके बाद सभी राजनीतिक दलों ने पूरी ताकत झोंक दी है। एक ओर एनडीए जहां पीएम नरेंद्र मोदी और नीतीश कुमार के भरोसे सियासी समर की वैतरणी पार करने में लगी है। बीजेपी के तमाम दिग्गज नेता चाहे वो केन्द्रीय मंत्री हो या फिर अन्य राज्यों के मुख्यमंत्री बिहार में पूरा जोर लगा रहे हैं।वहीं महागठबंधन में तेजस्वी यादव अकेले ही मोर्चा संभाले हुए हैं। तेजस्वी यादव पिछले दो दिन में 30 से अधिक जनसभा को संबोधित कर चुके हैं।

इससे पहले बिहार चुनाव के बीच हुए मुंगेर कांड को शिवसेना ने हिंदुत्व पर हमला बताया था। शिवसेना के राज्यसभा सांसद और राष्ट्रीय प्रवक्ता संजय राउत ने मुंगेर गोलीकांड को लेकर कहा कि अगर ऐसी घटना दूसरे राज्य में होती तो अब तक भाजपा राष्ट्रपति शासन की मांग करने लगती। संजय राउत ने कहा, मुंगेर गोलीबारी की घटना हिंदुत्व पर हमला है। यदि ऐसी घटना महाराष्ट्र, पश्चिम बंगाल या राजस्थान में होती थी, तो राज्यपाल और भाजपा नेता राष्ट्रपति शासन की मांग करते थे। तो, बिहार के राज्यपाल और भाजपा नेता अब सवाल क्यों नहीं उठा रहे हैं?

Share This Article