रजरप्पा में भव्य मंच पर शिल्पा राव और हिमेश रेशमिया जलवा बिखेरेंगे

City Post Live
रजरप्पा में भव्य मंच पर शिल्पा राव और हिमेश रेशमिया जलवा बिखेरेंगे
सिटी पोस्ट लाइव, रामगढ़: रजरप्पा महोत्सव की तैयारी जिला प्रशासन ने पूरी कर ली है। 29 फरवरी को रजरप्पा में भव्य मंच पर बॉलीवुड के सितारे शिल्पा राव और हिमेश रेशमिया अपना जलवा बिखेरेंगे। इस आशय की जानकारी डीसी संदीप सिंह ने मंगलवार को दी। आकर्षक मंच और बॉलीवुड के धुन पर लोगों का मन मोहने के लिए बॉलीवुड के अलावा स्थानीय कलाकारों का भी प्रदर्शन रहेगा। 29 फरवरी एवं 1 मार्च को होने वाले दो दिवसीय रजरप्पा महोत्सव में बॉलीवुड समेत झारखंड के कई नामी-गिरामी कलाकार हिस्सा लेंगे। कार्यक्रम को और भी आकर्षक बनाने के लिए प्रशासन द्वारा इस बार कई तरह की विशेष तैयारियां की गई हैं। रजरप्पा महोत्सव का उद्घाटन मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन करेंगे। पदमश्री मधु मंसूरी हंसमुख नागपुरी गीत के माध्यम से विशेष प्रस्तुति देंगे। रजरप्पा महोत्सव के दौरान 29 फरवरी को मशहूर बॉलीवुड गायिका शिल्पा राव एवं 1 मार्च को मशहूर बॉलीवुड गायक हिमेश रेशमिया अपनी आवाज से लोगों का मनोरंजन करेंगे।

 

Share This Article