सिटी पोस्ट लाइव : शिखर कैरियर इंस्टीट्यूट ने आज अपना चौथा फाउंडेशन डे मनाया। संस्थान के डायरेक्टर और फिजिक्स फैकल्टी अभिषेक झा एवं डायरेक्टर और केमिस्ट्री फैकल्टी आशुतोष झा ने इस अवसर पर संस्थान के सभी सदस्यों, विद्यार्थियों एवं उनके अभिभावकों को बधाई दी। उन्होंने बताया कि शिखर कैरियर इंस्टीट्यूट ऐसी संस्था है जहां सिर्फ मेडिकल प्रवेश परीक्षा नीट की तैयारी करवाई जाती है।
लॉकडाउन के समय में भी संस्थान द्वारा छात्रों की पढ़ाई ऑनलाइन माध्यम से सुचारू ढंग से करवाई जा रही है। संस्थान के सभी शिक्षक मेडिकल प्रवेश परीक्षा की तैयारी करवाने में विशेषज्ञ एवं अनुभवी हैं और इनके द्वारा पढ़ाए गए सैकड़ों विद्यार्थी देश के विभिन्न सरकारी और गैर सरकारी मेडिकल कॉलेज में पढ़ रहे हैं।