सिटी पोस्ट लाइव: बिहार के शेखपुरा जिले से एक महिला सिपाही द्वारा अपने ड्यूटी के दौरान लापरवाही बरतने का मामला सामने आया है. यह मामला शेखपुरा जखराज स्थान स्थित कोविड सेंटर का है. जहां, एक महिला सिपाही को कुर्सी पर पैर रखकर सोते हुए देखा गया और इसे कैमरे में भी कैद किया गया है. दरअसल, पत्रकारों की टीम कोविड सेंटर पर जायजा लेने पहुंची थी, तभी महिला सिपाही को कुर्सी पर बड़े आराम से पैर रखकर सोते हुए कैमरा में कैद कर लिया गया.
वहीं, जब महिला सिपाही से इस सम्बंध में पूछा गया तब महिला सिपाही ने कहा कि बैठे-बैठे आंख लग ही जाता है. वहीं जब कोविड सेंटर में जायजा लेने गयी टीम पहुंची तब पता चल पाया कि अभी कोविड सेंटर में कुल 27 मरीज इलाजरत है जबकि, 13 लोगों की मौत भी चुकी है. ऑक्सीजन के सवाल पर डॉक्टर ने बताया कि कोई कमी नहीं है. हर मरीज को सही समय पर सभी सुविधाएं वो चाहे दवाई का हो या ऑक्सीजन का मिल रहा है. वहीं, मरीजो में भी व्यवस्था को देखकर ठीक होने की लालसा बढ़ गयी है.
शेखपुरा से धीरज सिन्हा की रिपोर्ट