सिटी पोस्ट लाइव: सूबे में आज पंचायत चुनाव के पांचवें चरण का मतदान जारी है. वहीं, शेखपुरा सदर प्रखंड के आठ पंचायत में भी पांचवे चरण का मतदान कराया जा रहा है. जिसको लेकर पोलिंग पार्टी भी तैनात है. बताते चलें कि, 24 अक्टूबर को आयोजित इस चुनाव में 101 बूथ बनाये गए हैं. जिसमें 90% बूथ को अतिसंवेदनशील रखा गया है. वहीं, 28 सेक्टर भी बनाया गया है जिसमें 36 पेट्रोलिंग पार्टी को प्रभार दिया गया है.
गौरतलब हो की 16 जोन, 2 सुपर ज़ोन जिसमें सुरक्षा के दृष्टिकोण से एक हजार से अधिक जवानों की तैनाती भी की गई है. ताकि, पंचायत चुनाव में कोई अप्रिय घटना न घटे और पंचायत चुनाव शांतिपूर्ण माहौल में सम्पन्न हो सके. वहीं, दूसरी तरफ कारे पंचायत के करिहो गांव के बूथ से एक युवती को पुलिस ने बोगस वोटिंग करने के आरोप में हिरासत में ले लिया है और उससे पूछताछ की जा रही है.
वहीं, दूसरे तरफ लोदीपुर पंचायत के देवले गांव के बूथ से प्राजाइडिंग ऑफिसर बता कर बूथ पर नाजायज कर रहे दो लोगों को पुलिस ने हिरासत में लिया और पूछताछ कर रही है. बताते चलें कि, छिटपुट घटनाओं के साथ चुनाव शांतिपूर्ण माहौल में कराया जा रहा है जबकि, इस पर जिलाधिकारी इनायत खान और एसपी भी खुद बूथों पर जाकर जांच कर रहे है और वोटिंग की प्रक्रिया पर पैनी नजर है.
शेखपुरा से धीरज सिन्हा की रिपोर्ट