सिटी पोस्ट लाइव: पूरा विश्व कोरोना को लेकर अब तक परेशान है और कितने वैज्ञानिकों के पहल पर कोविड-19 का टीका उपलब्ध कराया गया है. सरकार के गाइडलाइन के अनुसार सभी सरकारी कर्मी को समय-समय पर सही जानकारी भी बैठक कर उपलब्ध कराई जा रही है. सभी चौक चौराहों पर कोरोना जांच का शिविर भी लगाया जा रहा है. लेकिन, वहीं शेखपूरा में इसका उल्टा ही मामला देखने को मिल रहा है. ताजा मामला है शेखपूरा जिले का जहां सोशल मीडिया के जरिये कोरोना वैक्सीनेशन को लेकर अफवाह फैलाने का मामला सामने आया है.
दरअसल, इसे लेकर जिला शिक्षा पदाधिकारी नंदकिशोर राम ने तीन शिक्षकों के विरुद्ध नोटिस जारी कर जबाब-तलब किया है. जिन शिक्षकों के विरुद्ध नोटिस जारी की गई है. इनमें तेउस उच्च विद्यालय के शिक्षक प्रमोद कुमार, एझी -मुरारपुर उच्च विद्यालय के शिक्षक कृष्ण कुमार और वरुण कुमार शामिल हैं. इस संबंध में डीईओ ने बताया है कि कोरोना टीका लेने से बीमार होने की बात सोशल मीडिया के जरिये फैलाने को लेकर इन शिक्षकों के विरुद्ध कार्रवाई की जा रही है. उन्होनें कहा कि इन शिक्षकों के विरुद्ध विभागीय कार्रवाई भी की जायगी. सरकारी सेवा में रहने के बावजूद इन शिक्षकों ने वैश्विक महामारी होने के बाद भी आचरण के विरुद्ध कार्य किया है.
शेखपुरा से धीरज सिन्हा की रिपोर्ट