सिटी पोस्ट लाइव: सूबे में कोरोना संक्रमण का प्रभाव कम होने के कारण सरकार द्वारा काफी कुछ सामान्य कर दिया गया. सरकार द्वारा दुर्गापूजा में भी पंडालों को लगाने को लेकर छूट दी गयी है. लेकिन, शेखपुरा में जिला प्रशासन अभी भी अलर्ट है. दरअसल, खबर सामने आ रही है कि, शेखपुरा में इस बार भी दुर्गा पूजा के त्योहार में पूजा समितियों को कोरोना के कारण थोड़ी बहुत निराशा झेलनी पड़ेगी. दरअसल, सरकारी निर्देशानुसार जिलाधिकारी ने दुर्गा पूजा में डीजे बजाने, जुलूस निकालने, सांस्कृतिक प्रोग्राम का आयोजन करने सहित अन्य भीड़भाड़ वाले आयोजनों पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध लगा दिया है.
इसके साथ ही नियम का कड़ाई से पालन करवाने के लिए बरबीघा थाना परिसर में प्रखंड के सभी डीजे संचालकों के साथ थानाध्यक्ष की एक बैठक आयोजित की गई. इस संबंध में थानाध्यक्ष जयशंकर मिश्र ने बताया कि, आगामी दुर्गा पूजा में डीजे बजाने पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध लगा दिया गया है. सभी डीजे संचालकों को नियम का कड़ाई से पालन करने की हिदायत दी गई है. वहीं, उल्लंघन करते पाए जाने पर डीजे संचालक के साथ-साथ पूजा समितियों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की जाएगी. अधिकांश डीजे संचालकों का नाम और पता बरबीघा थाने के डायरी में दर्ज कर लिया गया है.
वहीं, पंचायत चुनाव के मद्देनजर बरबीघा और शेखपुरा पुलिस संयुक्त रूप से वाहनों के जांच में भी तेजी लाया है. बताते चलें कि, दुर्गा पूजा और पंचायत चुनाव के मद्देनजर जिलाधिकारी एयर एसपी कार्तिके के शर्मा के निर्देश पर शेखपुरा और बरबीघा की पुलिस इस तरह की बड़ी कार्रवाई कर रही है. ताकि चुनाव में शराब की खेप शेखपुरा तक न पहुंच सके और दुर्गा पूजा और चुनाव शांति पूर्ण माहौल में सम्पन्न कराया जा सके. इस बाबत सीओ भुनेश्वर प्रसाद ने कहा है कि सैकड़ो वाहन की जांच कराई जा रही है लेकिन अबतक कोई भी आपत्तिजनक सामग्री बरामद नहीं की गई है.
शेखपुरा से धीरज सिन्हा की रिपोर्ट