शेखपुरा : नल जल योजना का नहीं मिल रहा लाभ, विरोध में सड़क जाम

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव: शेखपुरा जिले के कोसुम्भा ओपी के समीप शेखपुरा शाहपुर मुख्य मार्ग पर कोसुम्भा के वार्ड नम्बर 05 में पेयजल की उपलब्धि नहीं होने को लेकर ग्रामीणों ने सड़क जाम कर दिया है. सड़क जाम कर रहे ग्रामीणों ने बताया है कि, दो वर्ष पूर्व में पांच नम्बर वार्ड में हर घर नल का जल योजना के तहत बोरबेल लगवाया गया था, जो कि पांच नबंर वार्ड का बोरिंग 6 नंबर वार्ड में गाड़ा गया. जिसके विरुद्ध में ग्रामीणों ने लोक अदालत में आवेदन भी दिया लेकिन आज कोई सुनवाई नही हुई.

वहीं ग्रामीणों ने थक हारकर सड़क जामकर घंटो बवाल काटा है. इन ग्रामीणों के लिए पेयजल का आज तक समाधान नहीं हो सका है. जिससे परेशान होकर आज ग्रामीणों ने शेखपुरा शाहपुर मुख्य मार्ग के कोसुम्भा ओपी के पास सड़क जामकर घंटों बवाल काट रहे है और जिला प्रशासन हाय-हाय के नारे जमकर लगयाये गए है. वही नल जल योजना का लाभ नहीं मिलने से ग्रामीणों में आक्रोश है और स्थानीय जनप्रतिनिधि या अधिकारी के आश्वासन के बाद जाम हटाने की बात कर रहे है.

शेखपुरा से धीरज सिन्हा की रिपोर्ट

Share This Article