सिटी पोस्ट लाइव: शेखपुरा में आये दिन लगातार लहरिया कट बाइकर्स का तांडव बढ़ता जा रहा है, जिसकी बजह से सड़क पर चलनेवालों का काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है और प्रशासन इस पर मौनी रूप धारण किये है. ताजा मामला है एक छात्रा गायत्री कुमारी की मौत का जो रौंदी गांव के सुधीर महतो की पुत्री बताई जा रही है.
वह एक दिन पूर्व सुबह में कोचिंग पढ़ने के लिए साइकल से शेखपुरा आई हुई थी कि अचानक तेज रफ्तार लहरिया कट बाइकर्स ने शेखपुरा थाना के समीप ठोकर मार दिया और मौके पर से फरार हो गया. वहीं दूसरी छात्रा निशा कुमारी दोनों साईकिल पर सवार हो कर पढ़ने के लिए आई थी. निशा कुमारी खतरे से बाहर बताई जा रही है. जबकि एक छात्रा की मौत पीएमसीएच में इलाज के दौरान हो गया है इसी मामले को लेकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद और कच्ची रोड के निजी शिक्षण संस्थान के छात्र छात्राओं ने मिलकर आज शेखपुरा टाउन थाना गेट के समीप सड़क जाम कर घंटो बवाल किया.
वहीं सड़क जाम कर रहे छात्रों ने बताया है कि आए दिन से पूरा में लहरिया कट बाइकर्स का तांडव बढ़ रहा है लेकिन प्रशासन और परिवहन विभाग इस पर मौनी रूप धारण किए हुए है जिसकी वजह से आए दिन शेखपुरा में ऐसी घटना होती है. वही अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के रैली में छात्र-छात्राओं ने जमकर बवाल किया है. समाहरणालय पर भी छात्र-छात्राओं ने रोष पूर्ण प्रदर्शन किया.
अंततः प्रशासन ने लाठी चार्ज का कदम उठाया है वही एक पुलिस जवान को बुरी तरह सड़क जाम कर रहे छात्रों ने बेरहमी से पिट दिया है. पुलिस ने भी कार्रवाई करते हुए उपद्रवियों पर जमकर लाठी बरसाई है जिसके बाद पूरी की पूरी भीड़ इतर बितर हो गयी इस मामले में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता रोहित कुमार और निजी शिक्षण संस्थान के शिक्षक संजीव कुमार व चार और लोगो को हिरासत में लेकर पुलिस मामले में छानबीन कर रही सम्भता कई और लोगो पर प्राथमिकी भी दर्ज कराई जा सकती है.
शेखपुरा से धीरज सिन्हा की रिपोर्ट