लालू ने साधा विरोधियों पर निशाना, कहा- वह मुझको मुर्दा समझ रहा है, उसे कहो मैं मरा नहीं हूँ
सिटी पोस्ट लाइव : चारा घोटाला मामले में सजायाफ्ता लालू प्रसाद यादव इन दिनों बीमार हैं और रोज-रोज की नयी बीमारियों ने उन्हें खासा परेशान कर रखा है. झारखंड हाईकोर्ट से उनकी जमानत की अर्जी खारिज हो गयी बावजूद वे इन मुश्किलों से बेपरवाह अपने चिर-परिचित अंदाज में अपने राजनीतिक विरोधियों पर हमला कर रहे हैं. विपक्षियों पर प्रहार करने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ते हैं. राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने ट्वीट कर अपने विरोधियों पर फिर निशाना साधा है. लालू ने ट्वीट करते हुए शायराना अंदाज में लिखा है,
अभी ग़नीमत है सब्र मेरा
अभी लबालब भरा नहीं हूँ
वह मुझको मुर्दा समझ रहा है
उसे कहो मैं मरा नहीं हूँ.
अभी ग़नीमत है सब्र मेरा
अभी लबालब भरा नहीं हूँ
वह मुझको मुर्दा समझ रहा है
उसे कहो मैं मरा नहीं हूँhttps://t.co/FZNbjgYTBj
— Lalu Prasad Yadav (@laluprasadrjd) January 21, 2019
लालू ने ये इशारा अपनी सजा और 2019 में होने वाले चुनाव को लेकर किया है. इससे पहले भी लालू समय-समय पर ट्विटर के माध्यम से अपने विरोधियों पर निशाना साध चुके हैं. इससे पहले लालू ने एक ट्वीट के जरिए लोगों को भ्रम और अफवाहों से बचने की सलाह दी थी. लालू ने लिखा कि-‘ देश की जनता से विनम्र अपील है कि चुनावों का समय आ गया है, जिनकी राजनीति नफरत पर टिकी है वो लोग विभिन्न प्रकार के भय दिखाकर अथवा भ्रम व अफवाह फैलाकर आपके बच्चों तथा युवाओं को उनके प्राण की आहुति देने के लिए शब्दाम्बरों के द्वारा उकसाएंगे’. उन्होंने आगे कहा, ‘‘आपके बच्चे आपस में इंसानियत भूल गाय, गोबर और पाखंड के नाम पर एक दूसरे को मर मार जीवन बर्बाद कर रहे होंगे तथा उन ढोंगी जुमलेबाजों के बच्चे अच्छे स्कूल कॉलेजों में अपना भविष्य गढ रहे होंगे.’’
बताते चलें लालू फिलहाल रांची के रिम्स में इलाजरत हैं. हाल ही में उनकी जमानत अर्जी को झारखंड हाईकोर्ट ने खारिज किया था जिसके बाद ये शंका जताई जा रही है कि लालू को जेल से निकलने में दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है. हालांकि irctc टेंडर घोटाला मामले में लालू को पटियाला कोर्ट से जमानत मिल चुकी है. लेकिन चारा घोटाले में लालू की पेंच अबतक cbi और कोर्ट के चक्कर में फंसी हुई है.