शरद यादव की फिर तबीयत बिगड़ी, देर रात डॉक्टरों ने किया वेंटिलेटर पर शिफ्ट

City Post Live - Desk

सिटी पोस्ट लाइव : पूर्व केंद्रीय मंत्री और लोकतांत्रिक जनता दल (LJD ) के अध्यक्ष शरद यादव (Sharad yadav) की एक बार फिर तबीयत ज्यादा बिगड़ है. शरद यादव को सोमवार की रात  उन्हें वेंटिलेटर सपोर्ट पर शिफ्ट किया गया है. जानकारी के मुताबिक शरद यादव को सोमवार की रात फिर से सांस लेने में दिक्कत हुई जिसके बाद उन्हें दिल्ली के सर गंगाराम अस्पताल में भर्ती करवाया गया. बता दें शरद यादव की सेहत पिछले कुछ दिनों से स्थिर नहीं है. वे लगातार बीमार हो रहे हैं. इतना ही नहीं जिस तरह से कोरोना काल में दिवंगत रघुवंश प्रसाद सिंह को सांस लेने में तकलीफ हो रही थी, उसी तरह कुछ ऐसी ही परिस्थिति शरद यादव की भी बताई जा रही है.

शरद यादव की हालत देखते हुए डॉक्टरों ने उन्हें वेंटिलेटर पर शिफ्ट किया है. अस्पताल के डॉक्टरों का कहना है कि शरद यादव की हालत गंभीर है. बताते चलें शरद यादव को लेकर ये भी अफवाह उडी थी कि वो जल्द जदयू में शामिल हो सकते हैं, इतना ही नहीं इसे लेकर खुद नीतीश कुमार ने उनसे बात की है. हालांकि बाद में LJD के राष्ट्रीय महासचिव अरुण श्रीवास्तव ने इस बात की पुष्टि की है कि सीएम नीतीश कुमार ने शरद यादव से बात हुई है. हालांकि उन्होंने कहा कि सीएम नीतीश ने शरद यादव से तबीयत को लेकर कुशल क्षेम पूछा, लेकिन साथ ही यह भी कह दिया कि राजनीति में कुछ भी असंभव नहीं होता.

LJD नेता ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की शरद यादव से बातचीत हुई है. उन्होंने तबीयत को लेकर उनसे कुशल क्षेम पूछा है. उन्होंने शरद यादव के जेडीयू में शामिल होने की बात पर कहा कि राजनीति में कुछ भी असंभव नहीं है. महागठबंधन और एनडीए, दोनों में भगदड़ मची हुई है. आगे-आगे और क्या-क्या होता है देखते चलिए. जाहिर है कयास लगाए जा रहे थे कि शरद यादव की जब सेहत ठीक हो जाएगी तो वे शायद एकबार फिर से जदयू में शामिल होंगे. लेकिन फिलहाल जो स्थिति शरद यादव की बताई जा रही है, उस हालत में कुछ भी कह पाना बहुत मुश्किल है.

Share This Article