20 को शरद यादव जाएंगे एसकेएमसीएच, चमकी पीड़ित बच्चों की हालत का लेंगे जायजा

City Post Live - Desk

20 को शरद यादव जाएंगे एसकेएमसीएच, चमकी पीड़ित बच्चों की हालत का लेंगे जायजा

सिटी पोस्ट लाइवः लोकतांत्रिक जनता दल के संरक्षक शरद यादव 20 जून को मुजफ्फरपुर के एसकेएमसीएच जाएंगे। वहां वे चमकी पीड़ित बच्चों की हालत का जायजा लेंगे। आज सीएम नीतीश कुमार भी मुजफ्फरपुर के एसकेएमसीएच पहुंचे थे जहां उनका विरोध भी हुआ। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन, केन्द्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री अश्विनी चौबे, बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय और मुजफ्फरपुर के प्रभारी मंत्री श्याम रजक भी मुजफ्फपुर के एसकेएमसीएच पहुंच कर पीड़ित बच्चों की हालत का जायजा लिया था। 20 जून को शरद यादव मुजफ्फरपुर के एसकेएमसीएच जाएंगे वहां वे पीड़ित बच्चों के परिजनों से भी मिलेंगे।

आपको बता दें कि मुजफ्फरपुर में चमकी से मरने वालों बच्चों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। मौतों की संख्या अब 132 हो चुकी है। चमकी से निपटने के जो सरकारी इंतजाम हैं वो भी नाकाफी साबित हो रहे हैं। इंतजामों को लेकर लगातार सवाल भी उठ रहे हैं और विपक्षी पार्टियां हमलावर है। बिहार की पूर्व सीएम राबड़ी देवी ने आज ट्वीट कर निशाना साधा है। उन्होंने ताबड़तोड़ कई ट्वीट किये हैं और सीएम नीतीश कुमार पर हमला किया है।

Share This Article