शरद पवार का शिवसेना के साथ मिलकर सरकार बनाने से इनकार, कहा-साथ नहीं जाएंगे
सिटी पोस्ट लाइव : महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के नतीजे आ गये हैं, रिजल्ट के अनुसार एक बार फिर से बीजेपी और शिवसेना गठबंधन को जनता ने मौका दिया है। लेकिन इस चुनाव में बीजेपी को झटका भी लगा है। पिछली बार की अपेक्षा इस बार उसकी लगभग 20 सीटें कम आई हैं जबकि शिव सेना ने अपनी 2-3 सीटें छोड़ कर सभी सीटें बचाई हैं। हालांकि, अभी गिनती जारी है तो सीटों की संख्या भी ऊपर नीचे हो सकती है। इसी कड़ी में एनसीपी ने भी कांग्रेस से बेहतर प्रदर्शन किया है।
एनसीपी प्रमुख शरद पवार से जब इस बारे में सवाल किया गया तो उन्होंने कहा, कांग्रेस एनसीपी गठबंधन और उसके साथ आगे की रणनीति पर चर्चा करेंगे। जहां तक बात रही शिवसेना के साथ जाने की तो मैं बता दूं कि हमारी उनके साथ विचारधारा नहीं मिलती है। महाराष्ट्र में शिवसेना के साथ गठबंधन के सवाल पर शरद पवार ने कहा है कि शिवसेना के साथ हमारी विचारधारा नहीं मिलती है।
बता दें कि महाराष्ट्र में बहुमत के लिए 145 सीटों का आंकड़ा चाहिए। रुझानों में ही बीजेपी और शिवसेना गठबंधन 164 से ज्यादा सीटों पर आगे चल रही है। साल 2014 के विधानसभा चुनावों में बीजेपी को 122 सीटें मिली थी वहीं शिवसेना को 61 सीटों पर जीत हासिल हुई थी। कांग्रेस को 42 और एनसीपी को 41 सीटों पर जीत मिली थी।