सिटी पोस्ट लाइव : बिहार कांग्रेस अब पूरी तरह से चुनावी मोड में हैं। राहुल गांधी ने बिहार के कांग्रेसी नेताओं के साथ वर्चुअल मीटिंग की थी और इस मीटिंग में कांग्रेसी नेताओं को मजबूती के साथ चुनाव की तैयारी में जुट जाने को कहा था। अब इस मीटिंग का असर दिख रहा है। बिहार कांग्रेस के प्रभारी शक्ति सिंह गोहिल दो दिनों के बिहार दौरे पर हैं। वे कांग्रेस की कई बैठकों में शामिल होंगे साथ हीं बिहार के कई बड़े कांग्रेसी नेताओं के साथ वे मुलाकात करेंगे।
शक्ति सिंह गोहिल आज शाम 6 बजकर 45 मिनट पर कांग्रेस विधानमंडल दल के नेता सदानंद सिंह के साथ मुलाकात करेंगे। इसके साथ हीं वे रात साढ़े 8 बजे पूर्व राज्यपाल निखिल कुमार के साथ मुलाकात करेंगे। 9 अगस्त को भी शक्ति सिंह गोहिल कई राजनीतिक लोगों से मुलाकात करेंगे। माना जा रहा है कि चुनाव को लेकर यह कांग्रेस का एक्शन है और कांग्रेस ने अब चुनावी तैयारी की रफ्तार तेज कर दी है। कयास यह भी है महागठबंधन के नाराज नेताओं को भी मनाने की कोशिश शक्ति सिंह गोहिल कर सकते हैं क्योंकि इससे पहले भी उन्होंने आरजेडी से नाराज पूर्व सीएम जीतन राम मांझी से मुलाकात की थी।