शकील अहमद ने कहा-‘पार्टी ने मुझपर नहीं की कार्रवाई, अफवाह फैला रहा मीडिया’
सिटी पोस्ट लाइवः कांग्रेस के बागी नेता और मधुबनी से निर्दलीय उम्मीदवार शकील अहमद ने पार्टी द्वारा अपने उपर कार्रवाई की खबरों को अफवाह बताया है। दरअसल उन्हें लेकर एक खबर आयी थी कि जिस तरह से वे पार्टी के खिलाफ जाकर महागठबंधन उम्मीदवार के खिलाफ मधुबनी से निर्दलीय चुनाव लड़ रहे हैं उसे पार्टी ने गंभीरता से लिया है और उनकी सदस्यता समाप्त कर दी है। इस खबर को खारिज करते हुए शकील अहमद ने कहा कि यह सब अफवाह है। मैं कांग्रेस में था और कांग्रेस में हूं और जीवन भर कांग्रेस में रहूंगा।
सिटी पोस्ट लाइव संवाददाता आशुतोष से बातचीत करते हुए शकील अहमद ने कहा कि मधुबनी और दरभंगा के तमाम कांग्रेसी मेरी मदद कर रहे हैं। यही नहीं पूरे बिहार से कांग्रेसी मेरी मदद कर रहे हैं और इस बार मैं इतने वोटों से चुनाव जीतूंगा कि वो अपने आप में एक रिकार्ड होगा। आपको बता दें कि शकील अहमद मधुबनी से कांग्रेस का टिकट चाहते थे लेकिन जब महागठबंधन में सीटों का बंटवारा हुआ तो यह सीट महागठबंधन की दूसरी सहयोगी मुकेश सहनी की पार्टी और वीआईपी पार्टी के हिस्से में चली गयी। वीआईपी ने बद्री पूर्वे को मधुबनी से अपना उम्मीदवार बनाया। टिकट नहीं मिला तो शकील अहमद नाराज हुए और मधुबनी से निर्दलीय ताल ठोक दिया।
वहीं कांग्रेस विधायिका भावना झा ने दावा किया कि महागठबंधन उम्मीदवार बद्री पूर्वे के साथ कांग्रेस का कोई नेता नहीं है, असली कांग्रेसी हमलोग हैं और कांग्रेस के सभी नेता शकील अहमद को जिताने में जोर लगा रहे हैं।