शाहनवाज हुसैन ने भी कहा-‘एनडीए नीतीश के नेतृत्व में हीं लड़ेगा बिहार विधानसभा चुनाव’

City Post Live - Desk

शाहनवाज हुसैन ने भी कहा-‘एनडीए नीतीश के नेतृत्व में हीं लड़ेगा बिहार विधानसभा चुनाव’

सिटी पोस्ट लाइवः हाल के दिनों में जेडीयू और बीजेपी के रिश्तों में इसलिए कड़वाहट आती रही है क्योंकि बिहार भाजपा के कई दिग्गज नेताओं ने नीतीश के नेतृत्व पर सवाल उठाया इसके साथ हीं उन पर लगातार हमलावर भी रहे। इस लिस्ट में गिरिराज सिंह, संजय पासवान, सच्चिदानंद राय, डाॅ. सीपी ठाकुर का नाम शामिल रहा लेकिन जब झगड़ा बढ़ा तो बीजेपी के अध्यक्ष और केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने डैमेज कंट्रोल किया और यह कहकर झगड़े को खत्म किया कि 2020 में भी नीतीश हीं एनडीए के कैप्टन होंगे।

अब बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन ने भी कहा है कि 2020 का बिहार विधानसभा चुनाव एनडीए नीतीश के नेतृत्व में हीं लड़ेगा। शुक्रवार को प्रदेश भाजपा कार्यालय में उन्होंने प्रेस काॅन्फ्रेंस में कहा कि जिस तरह से सुबह सूरज का निकलना तय है, उसी तरह बिहार में भी फिर से नीतीश कुमार के नेतृत्व में जीतना भी तय है।बिहार में एनडीए 200 से बहुत अधिक सीटें जीतेगा। राजद नेता तेजस्वी यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि चुनाव में जीत हासिल करने के बाद हम इसका जश्न हवाई जहाज की बजाय जनता के बीच मनाएंगे।

शाहनवाज हुसैन ने कहा कि जदयू के साथ सिर्फ बिहार में भाजपा का गठबंधन है। जदयू ने गुजरात में भी अकेले चुनाव लड़ा था। झारखंड में भी जदयू अकेले चुनाव लड़ रहा है। इसमें कोई नई बात नहीं है। लेकिन, भाजपा कभी भी अपने सहयोगी को नहीं छोड़ती है। हम अपने साथी को साथ रखने का पूरा प्रयास करते हैं।

Share This Article