14 जनवरी तक बिहार में जारी रहेगी भीषण ठंड, 72 घंटे के दौरान बारिश का अलर्ट

City Post Live

14 जनवरी तक बिहार में जारी रहेगी भीषण ठंड, 72 घंटे के दौरान बारिश का अलर्ट

सिटी पोस्ट लाइव : पिछले 15 दिनों से भीषण ठंड (Winter) की मार झेल रहे बिहार (Bihar) के लोगों को अगले 14 जनवरी तक कोई राहत नहीं मिलने वाली है. मौसम विभाग (Weather Alert) के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय रहने की वजह से 17 जनवरी तक न्यूनतम तापमान में ज्यादा उछाल होने वाला नहीं है. मकर संक्रांति तक ठंड का कहर जारी रहेगा.

दिसम्बर 2019 में न्यूनतम तापमान ने पिछले कई सालों का रिकॉर्ड तोड़ दिया था. गया का तापमान सबसे कम यानि 2 डिग्री तक पहुंच गया था, हालांकि इस साल अब तक पटना का न्यूनतम तापमान 5 डिग्री के नीचे नहीं पहुंचा है.लेकिन पश्चिमी विक्षोभ की वजह से बर्फीली हवाएं और कनकनी से राहत नहीं मिल रही है.

मौसम विभागके अनुसार आज से अगले 72 घंटे तक राजधानी समेत कई इलाकों में हल्की बारिश की संभावना है. 9 जनवरी के बाद बादल छंटने से ठंड में और इजाफा की भी संभावना है. फिलहाल न्यूनतम तापमान में सामान्य से 3 से 4 डिग्री गिरावट देखी जा रही है. गया में जहां 6 डिग्री पारा है तो पटना में 9 डिग्री तक न्यूनतम तापमान रिकॉर्ड किया जा रहा है.

पश्चिमी विक्षोभ और पछुआ हवा की वजह से हिमालय से सटे इलाकों यानि अररिया, सुपौल, मधेपुरा, पूर्णिया समेत कई जिलों में न्यूनतम तापमान में और गिरावट की संभावना है.सुबह और शाम में भारी कोहरे छाये रहने का भी पूर्वानुमान है. कोहरे की वजह से ना सिर्फ रेल सेवा बल्कि सड़क और हवाई सेवा भी प्रभावित होता दिख रहा है.फिर से बंद हो सकते हैं सरकारी और गैर-सरकारी स्कूल.

Share This Article