सिटी पोस्ट लाइव : बिहार में 9 दिसंबर के बाद से बिहार में कड़ाके की ठंड पड़ने वाली है। बर्फीली हवाओं के चलने की वजह से कनकनी बढ़ेगी और न्यूनतम पारा रात में सताएगा।आज राजधानी पटना में सुबह-सुबह धुंध का कोहरा छाया रहा।
मौसम विभाग के मुताबिक पर्वतीय इलाकों में पश्चिमी विक्षोभ की वजह से बर्फबारी और बारिश की स्थिति बनी है। अगले कुछ दिनों में पश्चिमी विक्षोभ का असर मैदानी इलाकों में दिखेगा। नौ दिसंबर से सूबे के अधिकतर शहरों का तापमान नीचे आएगा।
बर्फीली हवाओं के चलने की वजह से कनकनी बढ़ेगी और न्यूनतम पारा रात में सताएगा। कोल्ड डे और कोल्ड वेव की स्थिति भी बन सकती है। फिलहाल सूबे में चक्रवाती हवा का क्षेत्र बना हुआ है, जिसकी वजह से न्यूनतम तापमान चढ़ा हुआ है। इस स्थिति से निजात मिलने और पश्चिमी विक्षोभ का प्रभाव पसरने के बाद सूबे में कड़ाके की ठंड पड़ने के आसार हैं।
मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि अगले 48 घंटों में धुंध और कोहरे की स्थिति इसी तरह बनी रहेगी। नदी – तालाबों के आसपास कोहरा छाने लगा है। तेज हवाओं के चलने के बाद ही धुंध से छुटकारा मिलने के आसार हैं। जिसकी संभावना फिलहाल कम ही दिख रही है।