पटना के चार बड़े सरकारी अस्पतालों में ब्लड की भारी किल्लत.

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव : कोरोना के संक्रमण के बीच बिहार के तमाम बड़े सरकारी अस्पताल ब्लड की कमी से जूझ रहे हैं. पटना एम्स, पीएमसीएच, एनएमसीएच और आईजीआईएमएस में मात्र 450 यूनिट ब्लड बचा है. एम्स ब्लड बैंक में फिलहाल 150 यूनिट,आईजीआईएमएस के ब्लड बैंक में 35 यूनिट ब्लड, पीएमसीएच के ब्लड बैंक में करीब 200 यूनिट ब्लड है. आईजीआईएमएस के ब्लड बैंक में तो किसी भी ग्रुप का निगेटिव ब्लड बचा ही नहीं है. एम्स और  पीएमसीएच में कोरोना के अलावा ब्लैक फंगस, थैलिसिमिया,हिमोफेलिया , स्त्री रोग जैसी बीमारियों का ईलाज चल रहा है. पीएमसीएच में पूरे बिहार से सड़क दुर्घटना से लेकर अन्य प्रकार के मरीज एडमिट होते हैं.ऐसे में ब्लड की कमी से जीवन पर संकट पैदा हो गया है.

आईजीआईएमएस में ब्लैक फंगस मरीज एडमिट हैं. इनके आपरेशन के लिए ब्लड की मांग बढ़ गई है. एनएमसीएच में ब्लैक फंगस के एक संदिग्ध मरीज का इलाज चल रहा है.ईन सभी  ब्लड बैंक में कोरोना की वजह से ब्लड डोनर के नहीं आने से ब्लड की किल्लत हुई है.अस्पताल प्रबंधन की तरफ से ब्लड डोनेशन के लिए लोगों से अपील की गई है. एनएमसीएच के ब्लड बैंक में  65 यूनिट ब्लड बचा है.यहाँकोरोना डेडिकेटेड अस्पताल होने की वजह से  से ज्यादा डिमांड ब्लड की नहीं है.लेकिन पीएमसीएच जहाँ सबसे ज्यादा एक्सीडेंटल केस आते हैं, वहां सबसे ज्यादा ब्लड की जरुरत है.

Share This Article