City Post Live
NEWS 24x7

मुंगेर : गंगा नदी की तेज धार में बहे सात बच्चे, 3 की मौत, चार की जिन्दगी बची

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

सिटी पोस्ट लाइव : मुंगेर में अष्टमी पूजा के दिन बड़ा हादसा सामने आया है. यहां गंगा नदी में डूबने से 3 बच्चों की मौत हो गई. इस घटना ने दशहरे का त्योहार गम में बदल दिया. घटना मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मय तौफिर घाट की है. जानकारी अनुसार सात बच्चे गंगा में स्नान कर रहे थे. वो जहां स्नान कर रहे थे वहां पानी के तेज बहाव के कारण भंवर बन रहा था जिसकी चपेट में सातों बच्चे आ गए और डूबने लगे. बच्चों की चीख-पुकार सुनकर नदी किनारे स्नान कर रहे ग्रामीणों ने पानी में छलांग लगा दी और डूब रहे चार बच्चों को बचा कर किनारे पर ले आये. लेकिन तीन बच्चे पानी के भंवर में फंस कर डूब गए.

गंगा में डूबने वाले बच्चों के नाम आदित्य कुमार (12 वर्ष), पिता चन्द्रशेखर यादव, प्रेम कुमार (8 वर्ष), पिता ललन साह, राकेश कुमार (6 वर्ष), पिता विक्रम साह है. यह तीनों मय सिकन्दरपुर के निवासी थे. इसकी सूचना मिलते ही जिला प्रशासन से सदर अंचलाधिकारी शशिकांत सुमन घटनास्थल पर पहुंच कर कैंप कर रहे हैं. इस घटना के घंटों गुजर जाने के बाद भी गोताखोरों कि टीम घटनास्थल पर नहीं पहुंची है, जिसे लेकर ग्रामीणों में आक्रोश है. स्थानीय लोग अपने स्तर से नदी में डूबे तीनों बच्चों के शव तलाश कर रहे हैं.

बता दें इससे पहले कल नालंदा में धनायन नदी में एक साथ 4 किशोरी के डूबने से पूरे गांव में कोहराम मच गया. सभी किशोरी नदी में स्नान कर रही थी और इसी दौरान एक एक कर सभी किशोरी नदी के गहरे पानी में चली गई. जिससे इन सभी की डूब जाने से मौत हो गई. बेगूसराय में भी नदी में डूबने की घटना सामने आई थी. जाहिर है इनदिनों नदी का जलस्तर बढ़ा हुआ है. बाढ़ के बाद नदियों की स्थिति भयावह बनी हुई है. यही वजह है कि इस तरह की घटनाएं लगातार देखने को मिल रही है.

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

Comments are closed.