हाजीपुर के सरकारी दलित छात्रावास में गंभीर लापरवाही, छात्राओं को देखने वाला कोई नहीं

City Post Live - Desk

सिटी पोस्ट लाइव : बिहार के हाजीपुर में सरकारी दलित छात्रावास में गंभीर लापरवाही का मामला सामने आया है. जहां 300 से ज्यादा लड़कियों के छात्रावास को जिन अधिकारियों के भरोसे छोड़ा गया है. वे छात्रावास छोड़ फरार हो गए. गंभीर बात ये की बुरे हालात में दलित छात्राओं को छात्रावास के सुरक्षाकर्मियों के भरोसे छोड़ दिया जाता है. 

देर रात एक साथ कई बच्चियों के बीमार होने के बाद छात्रावास की गंभीर लापरवाही का खुलासा हुआ है. जानकारी अनुसार जिले के इकलौते दलित छात्राओं के लिए बने आंबेडकर छात्रावास की कई लड़कियां अचानक बीमार हो गई. फ़ूड पोइज़निंग की शिकार छात्राओं के बिगड़े हालात को देख छात्राओं को अस्पताल पहुंचाने की नौबत आ गई.

 लेकिन 300 से ज्यादा दलित छात्राओं के इस छात्रावास को जिन कर्मियों के भरोसे छोड़ा गया था वे देर रात छात्रावास से नदारत थे. नतीजा ये हुआ की छात्रावास की महिला सुरक्षाकर्मी छात्राओं को ऑटो से लेकर अस्पताल पहुंची. छात्रावास के व्यवस्था की कलई न खुल जाए, इसको लेकर अस्पताल पहुंची महिला सुरक्षा कर्मी मामले को छुपाने की कोशिश करती दिखी और अस्पताल पहुंची महिला सुरक्षाकर्मी ने महज 2 छात्राओं के बीमार होने की बात कही.

लेकिन अस्पताल में भर्ती बीमार छात्राओं की जानकारी के बारे में अस्पताल प्रबंधन ने पोल खोल दिया और अस्पताल के प्रबंधकों और डाक्टर ने कई छात्राओं के भर्ती होने की बात कही. डॉक्टर ने कहा की फ़ूड पोइज़निंग छात्राओं के बीमार होने की वजह हो सकती है. वही छात्रावास की छात्राओं को सुरक्षाकर्मियों के भरोसे छोड़ अधिकारियों के फरार होने के सवाल पर मौके पर मौजूद महिला सुरक्षा कर्मी हकलाती दिखी. यह पूरी तस्वीर ने छात्रावास में रह रही गरीब दलित छात्राओं की सुरक्षा और व्यवस्था में गंभीर लापरवाही को उजागर किया है.

हाजीपुर से नवीन कुमार की रिपोर्ट

Share This Article