कांग्रेस के सीनियर नेता ने लालू यादव को निशाने पर लिया, कहा- वे सेक्यूलर होने का ढोंग रचते हैं

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव: बिहार विधानसभा की दो खाली सीटों पर उपचुनाव होने वाले हैं. वहीं, इसे लेकर महागठबंधन में टूट हो गयी है. राजद और कांग्रेस के नेता एक-दूसरे के खिलाफ हो गए हैं. लगातार दोनों पार्टी के नेता एक-दूसरे पर हमलावर हो गए हैं. इस बीच खबर सामने आ रही है कि कांग्रेस के सीनियर नेता ने लालू यादव को निशाने पर ले लिया है. साथ ही उन पर करारा तंज कास दिया है. उधर, लालू यादव भी आज ही पटना आ रहे हैं.

दरअसल, कांग्रेस के सीनियर नेता अनिल शर्मा ने RJD और लालू प्रसाद यादव को निशाने पर लिया है. उन्होंने कहा कि, राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव सेक्यूलर होने का ढोंग रचते हैं. कहा कि, राजद हमेशा मुसलमानों की बात करती है, लेकिन सच तो यह है कि भागलपुर का दंगा लालू प्रसाद यादव के खास कामेश्वर यादव (भागलपुर दंगा के मुख्य आरोपी) ने करवाया था. इसके लिए कामेश्वर यादव को सद्भावना पुरस्कार दिया गया था. अनिल शर्मा ने लालू यादव को लेकर यह बड़ा बयान दिया है.

इतना ही नहीं, उन्होंने कहा कि JDU की सरकार (2005) बनने के बाद भागलपुर के दंगाइयों को सजा मिली थी. वहीं, उन्होंने आडवाणी की गिरफ्तारी को भी बहुत बड़ा षड्यंत्र बताया है. राजद और कांग्रेस दोनों के बीच इन दिनों लगातार आतंरिक कलह बना हुआ है. हालांकि, इस बयान पर राजद ने भी कांग्रेस पर पलटवार कर दिया है. फिलहाल, दोनों पार्टियां दोनों सीटों पर अपनी-अपनी जीत सुनिश्चित करने में जुटी हुई है और लगातार प्रचार-प्रसार कर रही है.

Share This Article