आत्मनिर्भर बिहार, BJP है तो भरोसा है के नारे के साथ चुनाव मैदान में उतरी BJP

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव : बिहार बीजेपी चुनाव की तैयारी में जोरशोर से जुट गई है.बीजेपी के राष्ट्रिय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने आज से पार्टी के चुनावी अभियान की शुरुवात कर दी.जेपी नड्डा ने आत्मनिर्भर बिहार कार्यक्रम की आज शुरुवात की. इस मौके पर उन्होंने बिहार के लोगों को पार्टी से भावनात्मकरूप से जोड़ने की कोशिश की. उन्होंने आत्मनिर्भर बिहार 2020 पोर्टल को लांच किया. अपने संबोधन में जेपी नड्डा ने कहा कि बिहार में नीतीश के नेतृत्व में बिहार में एक बार फिर से एनडीए की सरकार बनेगी. बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने  प्रदेश कार्यालय से आत्मनिर्भर रथ रवाना किया है. नड्डा ने झंडी दिखाकर सभी जिलों के लिए रथ को रवाना किया है.

यह रथ जिलों में जाकर आत्मनिर्भर बिहार बनाने का अभियान चलाएगी और फीडबैक लेगी. बिहार विधानसभा चुनाव को देखते हुए बीजेपी ने नया नारा दिया है. ‘जन-जन की पुकार, आत्मनिर्भर बिहार’  के नारे के साथ बीजेपी इस बार चुनावी समर में उतरने जा रही है. इस मौके पर बीजेपी चीफ जेपी नड्डा ने कहा कि आत्मनिर्भर बिहार की यात्रा बिहार को मुख्यधारा में लाकर खड़ा करेगी. उन्होंने कहा कि 2014 के पहले नेताओं का क्या वक्तव्य होता था? हम देखेंगे, हम करेंगे, हम कर नहीं पा रहे है। 2014 के बाद, मोदीजी के बाद राजनीति की संस्कृति यह बदली है कि हम कर सकते है, हम करेंगे .

उन्होंने कहा कि कोरोना से लड़ तो अमेरिका भी रहा था, यूरोप भी रहा था, लेकिन वहां नेतृत्व में स्पष्टता नहीं थी, विज़न नहीं था. प्रधानमंत्री जी ने बेहद साफ फैसला किया, जान है तो जहान है. फिर, कहा  कि जान भी है और जहान भी है.चुनाव की तैयारी में बीजेपी ने सबको पीछे छोड़ दिया है.

Share This Article