बिहार लाॅकडाउन का दूसरा दिनः प्रशासन ने दिखायी सख्ती तो दिखने लगा असर

City Post Live - Desk

बिहार लाॅकडाउन का दूसरा दिनः प्रशासन ने दिखायी सख्ती तो दिखने लगा असर

सिटी पोस्ट लाइवः कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए बिहार सरकार ने 31 मार्च तक पूरे बिहार को लाॅकडाउन का एलान किया है। लाॅकडाउन के पहले दिन यानि कल सड़कों पर स्थिति समान्य था और लाॅकडाउन का असर नहीं दिख रहा था। लोग मान नहीं रहे थे और सड़कों पर अपनी गाड़ियां लेकर निकल रहे थे जबकि लाॅकडाउन के तहत जरूरी सेवाओं से जुड़े लोगों को हीं सड़क पर निकलने की छूट दी गयी है।

लेकिन आज दूसरे दिन प्रशासन ने सख्ती दिखायी है तो लाॅकडाउन का असर भी दिखने लगा है। सरकार ने जिलों के डीएम और एसपी को निर्देश दिया था कि लॉक डाउन को सख्ती से लागू करें. जिसका असर आज से दिखने लगा है. पटना जंक्शन आज पूरी तरह से विरान दिखा. पटना जंक्शन पर आज बिल्कुल सन्नाटा पसरा हुआ है.

पटना के हर चैक चैराहे पर पुलिस का पहरा है और सड़क पर निकलने वाले लोगों से कड़ी पूछताछ की जा रही है और जरूरी सेवाओं से जुड़े लोगों को हीं आगे जाने दिया जा रहा है।

Share This Article