बिहार NDA में हो गया है सीटों का बंटवारा, जेडीयू का होगा शक्ति परिक्षण

City Post Live

बिहार NDA में हो गया है सीटों का बंटवारा, जेडीयू का होगा शक्ति परिक्षण

सिटी पोस्ट लाइव :  एक लोक सभा और पांच विधान सभा सीट के लिए होनेवाले उप-चुनाव में सीटों का बटवारा एनडीए के बीच हो गया है. NDA  के बीच हुए सीटों के समझौते के अनुसार विधानसभा की 5 सीटों में से 4 सीटों पर जेडीयू और एक सीट पर बीजेपी चुनाव लडेगी. लोकसभा की एक सीट पर एलजेपी चुनाव लडेगी क्योंकि यह उसी की सीट है. गौरतलब है सिमरी बख्तियारपुर दरौंदा नाथनगर,बेलहर  और किशनगंज सीट के लिए उप-चुनाव होना है.

किशनगंज को छोड़ बाकी की चारों सीटें  जेडीयू के खाते में थी. वहां के विधायक अब सांसद बन गए हैं. लिहाजा वह सीट खाली हो गई है. 4 सीटों पर जेडीयू अपना उम्मीदवार उतारेगी जबकि किशनगंज सीट पर बीजेपी का  प्रत्याशी मैदान में होगा.पिछली दफा  किशनगंज विधानसभा सीट से बीजेपी  ने स्वीटी सिंह को उम्मीदवार बनाया था. इस बार भी वो प्रबल दावेदार हैं. पिछली बार वो इस सीट से कांग्रेस के उम्मीदवार से वह चुनाव हार गई थी.

दरौंदा सीट पर जेडीयू सांसद कविता सिंह के पति अजय सिंह के उम्मीदवार बनाए जाने की चर्चा है. वही बेलहर सीट पर बांका से सांसद गिरधारी यादव चमन का ही कोई उम्मीदवार होगा. सिमरी बख्तियारपुर से पूर्व विधायक अरुण यादव के चुनाव लड़ने की चर्चा है. जबकि नाथ नगर सीट से  जेडीयू किसी मंडल जाति के उम्मीदवार को ही टिकट देगी.

Share This Article