हो गया बीजेपी-जेडीयू के बीच सीटों का बटवारा, आजकल में औपचारिक घोषणा

City Post Live

हो गया बीजेपी-जेडीयू के बीच सीटों का बटवारा, आजकल में औपचारिक घोषणा

सिटी पोस्ट लाइव : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज जेडीयू कार्यकारिणी की बैठक में एक बड़ा बयान दे दिया है. नीतीश कुमार ने कहा कि बीजेपी के साथ सीटों को लेकर सम्मानजनक समझौता हो चूका है. उन्होंने कहा कि अब केवल घोषणा भर बाकी है. मुख्यमंत्री के इस बयान के बाद यह बात अब साफ़ हो गई है कि अब सीटों के बटवारे को लेकर जेडीयू-बीजेपी के बीच कोई खींचतान नहीं है. सूत्रों के अनुसार इस समझौते में जेडीयू के लिए बीजेपी ने अपनी कई सिटिंग सीटें छोड़ दी हैं .बीजेपी के कई सांसद इसबार पैदल हो जायेगें.

सूत्रों के अनुसार जेडीयू –15-सीटों पर चुनाव लडेगा. पासवान को 5 सीटें और उपेन्द्र कुशवाहा को 2 सीटें और एक सीट उपेन्द्र कुशवाहा से अलग हुए अरुण कुमार को दिया गया है. बीजेपी 18 सीटों पर चुनाव लडेगी. यानी बीजेपी के 4 सांसद इस बार चुनाव मैदान से बाहर हो जायेगें. वैसे भी शत्रु और कीर्ति झा आजाद का कांग्रेस से चुनाव लड़ना तय माना जा रहा है. सूत्रों के अनुसार बीजेपी ने जेडीयू को 15 सिट देकर संतुष्ट तो कर ही दिया है साथ ही उनके चेहरे पर चुनाव लड़े जाने के लिए  तैयार है. जाहिर है बिहार में एनडीए के चुनावी चेहरे नीतीश कुमार ही होगें.

आज ही जानेमाने चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने भी जेडीयू ज्वाइन कर लिया है. अब प्रशांत किशोर खुद बक्सर से चुनाव तो लड़ेगें ही साथ ही पार्टी की जीत की चुनावी रणनीति बनायेगें. नीतीश कुमार के चहरे को चमकाने की विशेष रणनीति पर भी काम करेगें.

TAGGED:
Share This Article