CONG-RJD के बीच हो गया सीटों का बटवारा, मांझी ने दे दी है बड़ी चेतावनी

City Post Live

CONG-RJD के बीच हो गया सीटों का बटवारा, मांझी ने दे दी है बड़ी चेतावनी

सिटी पोस्ट लाइव :  हिन्दुस्तानी आवाम मोर्चा के अध्यक्ष और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी ने लोक सभा की ज्यादा से ज्यादा सीटें लेने के लिए महागठबंधन पर दबाव बनाना शुरू कर दिया है. गुरुवार को पटना जीतन राम मांझी ने अपनी पार्टी के जिलाध्यक्षों के साथ बैठक के बाद महागठबंधन से बगावत के संकेत दे दिया है. जीतनराम मांझी ने ऐलान कर दिया है कि अगर सम्मानजनक सीटें नहीं मिली तो फिर उनकी पार्टी अकेले बिहार के 20 लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ेगी.मांझी ने कहा कि सम्मानजनक सीटों से उनका मतलब रालोसपा और कांग्रेस से एक सीट ज्यादा होना चाहिए. उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी को कांग्रेस से कम से कम एक सीट अधिक मिलनी सीटें चाहिए.उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी बिहार में कांग्रेस और रालोसपा से ज्यादा मजबूत है और इसी हिसाब से सीटों का बटवारा होना चाहिए.

जीतनराम मांझी ने कहा कि आज की बैठक में शामिल जिलाध्यक्षों ने 20 सीटों पर चुनाव लड़ने का प्रस्ताव पास किया है.गौरतलब है कि चुनाव आयोग ने मांझी की पार्टी को टेलीफोन चुनाव चिह्न आवंतित कर दिया है. मांझी ने कहा कि अगर सम्मानजनक सीटें नहीं मिली तो हम फैसला लेने के लिए स्वतंत्र है. जीतनराम मांझी ने कहा कि 18 फरवरी को पार्टी की राष्ट्रीय कार्यसमिति की बैठक में आखिरी फैसला लिया जाएगा.

उधर बिहार प्रदेश कांग्रेस के चुनाव अभियान समिति के अध्यक्ष राज्य सभा सांसद अखिलेश प्रसाद सिंह लालू यादव से रांची रिम्स में बुधवार को मिलने के बाद आज गुरुवार को तेजस्वी यादव से मिले. अखिलेश सिंह ने दोनों से मिलकर सीटों के बटवारे के सम्बन्ध में बातचीत की है. सूत्रों के अनुसार अखिलेश सिंह राहुल गांधी का संदेश लेकर लालू प्रसाद और तेजस्वी यादव से मिले थे. अब वो दोनों का संदेश लेकर आज दिल्ली राहुल गांधी से मिलने के लिए रवाना हो गए. गौरतलब है कि शुक्रवार को साढ़े 11 बजे अखिलेश सिंह की राहुल गांधी के साथ बैठक तय है.सूत्रों के अनुसार RJD और CONG के बीच सीटों का बटवारा हो गया है. 10 सीटों पर सहमति बन गई है. अब 20 फरवरी को महागठबंधन की बैठक पटना में होगी. उस बैठक के बाद यानी 25 फ़रवरी के पहले सीटों के बटवारे का औपचारिक ऐलान हो जाएगा.

Share This Article