SDO-SDPO ने सरेआम कर दी मंत्री की फजीहत, हुआ खूब तू-तू-मैं-मैं

City Post Live

SDO-SDPO ने सरेआम कर दी मंत्री की फजीहत, हुआ खूब तू-तू-मैं-मैं

सिटी पोस्ट लाइव : लखीसराय जिले में गंगा घाटों का निरीक्षण करने पहुंचे बिहार सरकार के श्रम संसाधन मंत्री के साथ अनुमंडल पदाधिकारी और डीएसपी भीड़ गए .मंत्री और अधिकारियों के बीच तू-तू- मैं-मैं हो गई है. खबर के मुताबिक बिहार के श्रम संसाधन मंत्री विजय कुमार सिन्हा लखीसराय में छठ घाटों के निरीक्षण के लिए निकले थे. बताया जाता है कि घाटों के निरीक्षण के दौरान उन्हें कई तरह की खामियां मिली. जब उन्होंने जनता के बीच अधिकारियों को फटकार लगानी शुरू की तो अधिकारी भी उनसे भीड़ गए.

खबर के अनुसार मंत्री के निरीक्षण के दौरान एसडीओ और एक कार्यकर्ता के बीच साफ़ सफाई को लेकर विवाद शुरू हो गया. जब एसडीओ ने बीजेपी कार्यकर्त्ता को डांटना शुरू किया तो मंत्री जी बीच में आ गए. मंत्री विजय कुमार सिन्हा ने जैसे ही कार्यकर्त्ता का पक्ष लिया तो एसडीओ साहब मंत्री से ही उलझ गए. एसडीओ ने सरेआम मंत्री विजय कुमार सिन्हा पर चिल्लाना शुरू कर दिया. एसडीओ द्वारा मंत्री को फटकार लगाए जाने का नजारा सैकड़ों लोग देख रहे थे. मंत्री हक्का बक्का थे.जब मंत्री को लगा कि अधिकारी लोगों के सामने उनकी इज्जत उछल रहा है तो वो भी एसडीओ और एसडीपीओ पर बरस पड़े. कई मिनट तक मंत्री और अधिकारियों के बीच यह हाई-वोल्टेज ड्रामा चलता रहा.

मंत्री का कहना था कि एक कार्यकर्ता ने एसडीओ को भइया कहकर संबोधित कर दिया तो वो भड़क गए. साहब को भला एक आम आदमी भैया कैसे कह सकता है. मंत्री ने कहा कि भैया कह दिया तो क्या अपराध कर दिया?मंत्री ने एसडीओ को भी अपने कार्यकर्ताओं के साथ तहजीब से बात करने की नसीहत दे डाली तो इस नसीहत से एसडीओ साहब भड़क गए. फिर क्या था दोनों के बीच शुरू हो गई तू-तू-मैं-मैं.

Share This Article