सिटी पोस्ट लाइव: बिहार में कैबिनेट एक्सटेंशन को लेकर अब तक पेंच फंसा हुआ है. हर कोई मंत्रिमंडल विस्तार का बेसब्री से इन्तेजार कर रहे हैं. लेकिन इस पार बात आगे बढ़ने का नाम ही नहीं ले रहा है. इसी क्रम में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कैबिनेट एक्सटेंशन ना होने पाने का जिम्मेदार बीजेपी को ठहरा दिया है. दरअसल, नीतीश कुमार आज पटना स्थित PMCH के नए बिल्डिंग का शिलान्यास करने पहुंचे थे.
तभी वे मीडिया के सामने मुखातिब हुए. उस दौरान मीडिया ने उनसे कैबिनेट एक्सटेंशन को लेकर सवाल किया. जिस पर उनका कहना था कि, बीजेपी के तरफ से लिस्ट अब तक नहीं आ पायी है जिसके कारण कैबिनेट का विस्तार नहीं हो पा रहा है. साथ ही उन्होंने कहा कि, जैसे ही बीजेपी के तरफ से लिस्ट आएगी, मंत्रिमंडल का विस्तार उसी दिन कर दिया जायेगा.
बता दें कि, बीजेपी और जदयू के बीच तनाव की खबरें भी आ रही थी. जिसको लेकर डिप्टी सीएम ने कहा था कि, पार्टियों के बीच इस तरह की छोटी-छोटी अनबन होती रहती है, लेकिन अब सब कुछ सही है. अब बिना विलंब हुए कैबिनेट का विस्तार होगा. वहीं बिहार भाजपा प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने तो आज कैबिनेट विस्तार पर प्रश्न किये जाने पर हाथ जोड़ लिया. हालांकि, खबर यह भी है कि बीजेपी के तरफ से लिस्ट बन चुकी है, बस औपचारिक तौर पर ऐलान करना बाकी है.