तेज रफ़्तार ट्रक की चपेट में आया स्कॉर्पियो, 4 लोग गंभीर रूप से घायल

City Post Live - Desk

सिटी पोस्ट लाइव: मंगलवार की देर शाम भोजपुर जिले में एक तेज रफ़्तार ट्रक ने एक स्कॉर्पियो को अपने चपेट में ले लिया. उस स्कॉर्पियो पर लगभग 8 लोग सवार थे. जिसमें से 4 चार लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है. यह घटना जिले के चांदी थाना के बहियारा गांव के पास की है.

जानकारी के मुताबिक, वे सभी लोग एक शादी समारोह में जा रहे थे और उसी दौरान यह हादसा हुआ. इस दौरान उसी सड़क के किनारे से एक महिला गुजर रही थी जिसे भी तेज रफ़्तार ट्रक ने अपना शिकार बनाया और उस महिला की मौके पर ही मौत हो गयी. ठोकर मारने के बाद ट्रक का चालक मौके से फरार हो गया.

एक महिला की हालत बहुत ही नाजुक बनी हुई है जिसे इलाज के लिए पटना शिफ्ट किया गया है. बाकी सभी घायल लोगों को स्थानीय लोगों की मदद से इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

Share This Article