पटना में झमाझम बारिश, राज्य के कई जिलों में ओला पड़ने की भविष्यवाणी

City Post Live

पटना में झमाझम बारिश, राज्य के कई जिलों में ओला पड़ने की भविष्यवाणी.

सिटी पोस्ट लाइव : राजधानी पटना में अचानक मौसम का मिजाज बदल गया है. काले बादलों की वजह से दिन में अँधेरा हो गया है.झमाझम बारिश होरही है. सुबह की शुरुआत धूप के साथ हुई लेकिन दिन के 11 बजे से मौसम का मिजाज बदल गया. देखते ही देखते  आसमान में काले बादल छा गए और तेज बारिश शुरु हो गई. राजधानी पटना में इस वक्त तेज बारिश हो रही है.

मौसम विभाग के अलर्ट के अनुसार प्रदेश के कई जिलों में आज बारिश की संभावना है. कई जिलों में ओले भी पढ़ सकते हैं.बिहार की राजधानी पटना में बादल का आना जाना लगा रहेगा.गुर्त्ल्ब ही कि रविवार को मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया था. मौसम विभाग के अनुसार बिहार के ऊपर से एक ट्रफ़ लाइन गुजर रही है जिसकी वजह से उत्तर बिहार के ऊपर यानी पूर्वी उत्तर प्रदेश और उसके इर्द-गिर्द चक्रवाती हवा का दबाव बना हुआ है. इसके कारण दक्षिण पश्चिम, दक्षिण – मध्य व दक्षिण- मध्य के जिलों में बारिश हो सकती है.

गौरतलब है की रविवार को भभुआ ,दाउदनगर और गया के शेरघाटी जैसे जगहों पर 10 मिलीमीटर की बारिश हुई है. पूर्णिया पटना और गया भागलपुर में हल्की बूंदाबांदी हुई है. बिहार के ऊपर गुजर रहे ट्रफ लाइन की वजह से सतह से 3.2 किलोमीटर ऊपर फ्रीजिंग प्वाइंट बन गया है. कई जिलों में ओले पड़ने की संभावना जताई जा रही है.मौसम विभाग के अनुसार नवादा, नालंदा, गया, शेखपुरा बेगूसराय, औरंगाबाद, जहानाबाद, रोहतास, कैमूर, भोजपुर ,बक्सर ,बांका, जमुई, भागलपुर, लखीसराय ,खगड़िया और मुंगेर में बारिश की संभावना है.

Share This Article