बेगूसराय : खाना बनाने के दौरान आग से झुलसी एक नवविवाहिता की इलाज के दौरान हुई मौत

City Post Live - Desk

सिटी पोस्ट लाइव : बेगूसराय में खाना बनाने के दौरान आग से झुलसी एक नवविवाहिता की इलाज के दौरान सदर अस्पताल में मौत हो गई। घटना बरौनी थाना क्षेत्र के किरतौल गांव की है। बताया जाता है कि नीतीश कुमार की 22 वर्षीय पत्नी सुमन कुमारी कल दोपहर खाना बन रही थी तभी वह आग की चपेट में आ गयी और बुरी तरह से झुलस गरी थी। मृतिका के परिजनों ने बताया कि 9 महीने पहले नीतीश कुमार की शादी तेघरा थाना अंतर्गत निवासी सुमन कुमारी से हुई थी।

नीतीश कुमार बेंगलुरु में रहकर मजदूरी का काम करता है। कल दोपहर सुमन खाना बना रही थी तभी अचानक आग की चपेट में आ गई और बुरी तरह झुलस गई आनन फानन में मृतिका के सास एवं स्थानीय लोगों ने सदर अस्पताल में भर्ती कराया जहां आज सदर अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है।

बेगूसराय से सुमित कुमार की रिपोर्ट

Share This Article