सिटी पोस्ट लाइव : पर्वतीय इलाकों में बर्फबारी की वजह से उत्तर प्रदेश, झारखंड और बिहार में ठंड में बेतहाशा वृद्धि हुई है . देश की राजधानी दिल्ली में भी ठंड कहर ढा रही है.मौसम शुष्क होने के साथ हवाओं में नमी की वजह से भी ठंड में वृद्धि हुई है. देशभर में इस वक्त जबरदस्त ठंड पड़ रही है. भीषण ठंड की वजह से अलग-अलग राज्यों में स्कूलों को बंद करने के निर्देश दे दिए गए हैं. कई राज्यों में सभी स्कूलों में छुट्टियां घोषित की गई हैं, तो कुछ राज्यों में प्रशासन स्तर पर फैसले लेने को कहा गया है.
उत्तर प्रदेश
उत्तर प्रदेश में जिले स्तर पर स्कूल बंद रखने के फैसले लिए जा रहे हैं. मेरठ में 1 जनवरी तक एवं शाहजहांपुर में 30 दिसंबर तक स्कूल बंद हैं. नोएडा एवं ग्रेटर नोएडा में भी 1 जनवरी तक 8वीं कक्षा तक के बच्चों के लिए स्कूल बंद रखे गए हैं. इसके अलावा कई अन्य शहरों में ठंड के कारण स्कूल के समय में बदलाव किया गया है.
बिहार
बिहार में भी कई जिलों में 31 दिसंबर तक स्कूल बंद रखने का आदेश दिया गया है. नवादा में 1 जनवरी तक स्कूल बंद रहेगा. यहां भी जिला प्रशासन स्तर पर फैसले लिए जा रहे हैं.
राजस्थान
राजस्थान में 25 दिसंबर से 5 जनवरी तक विंटर वेकेशन घोषित किया गया है. लेकिन ठंडी की छुट्टियां बढ़ने के कारण बोर्ड ने गर्मी की छुट्टियों के दिनों में कटौती की है.
हरियाणा
हरियाणा में 15 जनवरी के बाद ही स्कूल खुलेंगें. हरियाणा सरकार ने प्रदेश के सरकारी स्कूलों में 1 से 15 जनवरी तक अवकाश घोषित किया है.
मध्य प्रदेश
मध्यप्रदेश में भी बढ़ती ठंड के कारण स्कूल बंद हैं. मध्य प्रदेश सरकार ने 25 से 31 दिसंबर तक स्कूल बंद रखने का आदेश दिया है.