स्कूल और कोचिंग खुलेंगे लेकिन क्लास रूम में पढ़ाने की नहीं होगी छूट

City Post Live

स्कूल और कोचिंग खुलेंगे लेकिन क्लास रूम में पढ़ाने की नहीं होगी छूट

सिटी पोस्ट लाइव : छात्रों-शिक्षकों के लिए एक अच्छी खबर है.शिक्षकों को स्टडी मैटेरियल तैयार करने के लिए स्कूल खोलने की छूट मिल गई है. जाहिर है अब घर बैठे छात्रों को ऑनलाइन स्टडी मैतेरिअल मिल जाएगा. पटना के कमिश्नर संजय अग्रवाल (Commissioner Sanjay Aggarwal) ने पटना प्रमंडल के सभी जिलों के स्कूलों और कोचिंग संस्थानों को खोलने के आदेश दिया है.लेकिन संजय अग्रवाल ने ये भी स्पष्ट कर दिया है कि  स्कूलों और कोचिंग संस्थानों में स्टडी मेटेरियल तैयार करने और ऑनलाइन पढ़ाई कराने के लिए ही स्कूल और कोचिंग संस्थान खोल सकते हैं. स्टडी मेटेरियल व्हाट्सएप, ईमेल, पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन (Online) छात्रों को भेंजने का निर्देश दिया गया है.

प्रमंडलीय आयुक्त ने निर्देश जारी करते हुए कहा कि राजधानी के स्कूल एवं कोचिंग ऑनलाइन क्लास हेतु सीमित कार्यों के लिए खोल सकेंगे.स्कूल-कोचिंग संस्थानों में बच्चों की पढ़ाई नहीं होगी. ऑनलाइन क्लास हेतु स्टडी मेटेरियल तैयार करने के लिए टीचर्स सीमित संख्या में रोस्टवार स्कूल जा सकेंगे.उन्होंने  कहा कि स्कूल और कोचिंग में टीचर्स सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए कार्य करेंगे. स्कूलो और कोचिंग संस्थानों से कहा है कि छात्रों के लिए लगातार ऑनलाइन क्लास चलाते रहेंगे.

प्रमंडलीय आयुक्त संजय कुमार अग्रवाल ने निर्देश जारी करते हुए साफ किया है कि स्कूल और कोचिंग में किसी कीमत पर छात्रों को आने की अनुमति नहीं है. सभी छात्र घरों से ही ऑनलाइन क्लास कर सकेंगे. सभी प्रकार के स्टडी मटेरियल स्कूल और कोचिंग उपलब्ध करायेंगे.

Share This Article