लखीसराय : शौचालय विहीन विद्यालय, कैसे खुले में शौच मुक्त हो पायेगा बिहार

City Post Live - Desk

 लखीसराय : शौचालय विहीन विद्यालय, कैसे खुले में शौच मुक्त हो पायेगा बिहार

सिटी पोस्ट लाइव : सरकार जहां हर घर शौचालय निर्माण की दिशा में अग्रसर है. खुले में शौच मुक्त बिहार बनाने को प्रतिबद्ध एवं सात निश्चय योजना जो सरकार के मुख्य एजेंडे में शामिल है, उसके तहत हर घर शौचालय बनाने में लगी है. लेकिन दूसरी तरफ सरकारी विद्यालयों में शौचालय का घोर अभाव है. लखीसराय जिले के गढ़ी विसनपुर मध्य विद्यालय शौचालय विहीन है. तो बड़ा सवाल ये उठता है कि ये कैसा एजेंडा जिसमें स्कूलों में शौचालय ही न हो. वही बिहार शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष राकेश कुंदन ने कहा की कई बार विभाग को लिखित आवेदन भी दिया गया, लेकिन विभाग ने अभी तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया. सरकार की तमाम कोशिशों के बावजूद भी लखीसराय के कई विद्यालयों के हजारों बच्चे आज भी खुले में शौच करने को मजबूर हैं. जहाँ खुले में शौच जाना अनेक बिमारियों का द्योतक है और सरकार द्वारा भी खुले में शौच जाने के बाद बीमारी होने की बात कही जाती है, वहीँ दूसरी तरफ सरकारी विद्यालय में शौचालय नही है. प्रखंड के एक दो विद्यालय नही, ऐसे कई विद्यालय शौचालय विहीन हैं.ऐसे में सरकार द्वारा स्वछता अभियान की बात बेमानी साबित हो रही है. विद्यालयो में शौचालय नहीं रहने के कारण छात्र खासकर छात्राओं एवं शिक्षिकाओं को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ता है. शौचालय विहीन रहने से विद्यालय में छात्राओं ने बताया कि सरकार की लाख कोशिशों के बावजूद आज भी विद्यालयो में छात्राओं की उपस्थिति काफी कम रहती हैं. इसमें प्रमुख कारण शौचालय का नहीं रहना भी है. दूसरी तरफ बुद्धिजीवियों का कहना है कि एक तरफ सरकार स्वच्छ भारत का नारा देकर स्वच्छ भारत के सपने दिखा रही है. वहीँ दूसरी तरफ प्रत्येक घर में शौचालय की व्यवस्था की बात कर रही है, लेकिन हर घर में तो दूर अबतक विद्यालय में शौचालय की समुचित व्यवस्था नहीं कर पाई है.

अभिषेक कुमार की रिपोर्ट

Share This Article