सिटी पोस्ट लाइव : बेगूसराय में कला संस्कृति एवं युवा विभाग के द्वारा विद्यालय खेल प्रतियोगिता का आयोजन शहर के गांधी स्टेडियम में किया गया । खेल प्रतियोगिता का उद्घाटन डीएम अरविंद कुमार वर्मा ने दीप प्रज्वलित कर किया। बेगूसराय जिले भर से करीब 4000 बच्चों ने अट्ठारह खेलों में हिस्सा ले रहे हैं। 15 दिसंबर से 18 दिसंबर तक शहर के गांधी स्टेडियम समेत चार जगहों पर इस खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है.
जहां कबड्डी फुटबॉल, वॉलीबॉल, खो खो क्रिकेट, एथलेटिक्स समेत अन्य खेलों का आयोजन किया गया है । खेल प्रतियोगिता में 6 वर्ग से इंटर तक के बालक और बालिका प्रतियोगिता में हिस्सा ले रहें हैं। 14 साल, 17 साल और 19 साल के बच्चें इस प्रतियोगिता में हिस्सा लिया है। खेल प्रतियोगिता के माध्यम से बच्चों का चयन किया जाएगा जिसके बाद राज्य स्तरीय खेल प्रतियोगिता में हिस्सा लेने के लिए बच्चों का चयन किया जाएगा।
बेगूसराय से सुमित कुमार की रिपोर्ट