केंद्र को भेजी गई कई जातियों की सूची, अनुसूचित जनजाति में होंगे शामिल
सिटी पोस्ट लाइव : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के निर्देष पर राज्य सरकार ने मल्लाह, निषाद (बिंद, बेलदार, चाॅयें, तीयर, खुलवट, सुरहिया, गोढ़ी, वनपर, केवट) एवं नोनिया जाति को अनुसूचित जनजाति में सम्मिलित करने के लिये अनुशंसा इथनोग्राफिक अध्य्यन रिपोर्ट के साथ जनजातीय कार्य मंत्रालय, भारत सरकार, नई दिल्ली को भेजी। वर्ष 2015 में भी राज्य सरकार द्वारा कई जातियों की सूची भारत सरकार को भेजी गयी थी।
जनजातीय कार्य मंत्रालय ने राज्य सरकार को इन जातियों पर इथनोग्राफिक अध्य्यन कराकर रिपोर्ट के साथ अनुषंसा भेजने की मांग की थी। केन्द्र सरकार की मांग पर राज्य सरकार द्वारा अनुग्रह नारायण सिंह समाज अध्य्यन संस्थान द्वारा जाति के संबंध में इथनोग्राफिक अध्य्यन कराया गया। जिसके बाद अनुग्रह नारायण सिंह समाज अध्य्यन संस्थान द्वारा इथनोग्राफिक अध्य्यन कर अनुकूल रिपोर्ट राज्य सरकार को सौंपी गयी है।
अनुग्रह नारायण सिंह समाज अध्य्यन संस्थान द्वारा सौंपी गयी अनुकूल रिपोर्ट के आलोक में मुख्यमंत्री के निर्देष पर राज्य सरकार द्वारा मल्लाह, निषाद (बिंद, बेलदार, चाॅयें, तीयर, खुलवट, सुरहिया, गोढ़ी, वनपर, केवट) एवं नोनिया जाति को अनुसूचित जनजाति में सम्मिलित करने हेतु अनुशंसा इथनोग्राफिक अध्य्यन रिपोर्ट के साथ केंद्र को भेजा गया है।