सवर्ण सेना के चीफ भगवत शर्मा लापता, समर्थकों को सता रही अनहोनी की आशंका.

City Post Live

सवर्ण सेना के चीफ भगवत शर्मा लापता, समर्थकों को सता रही अनहोनी की आशंका.

सिटी पोस्ट लाइव : सवर्ण सेना के सुप्रीमो भागवत शर्मा लापता हो गए हैं.भागवत शर्मा मंगलवार को मुजफ्फरपुर में हुए गैंगरेप के विरोध में प्रदर्शन करने के लिए पटना से निकले थे.लेकिन मुजफ्फरपुर पहुँचने के पहले ही वो गायब हो गए हैं.उनके सारे मोबाइल स्विच ऑफ बता रहे हैं.उनके साथी परेशान हैं.उनके साथियों के अनुसार कल से ही उनके कई साथी गायब हैं. कई साथी तो पुलिस थानों में मिल गए हैं लेकिन भगवत शर्मा का कोई अतापता नहीं है.

गौरतलब है कि भगवत शर्मा सवर्ण सेना के संस्थापक हैं. आरक्षण के विरोध में और सवरण आरक्षण की मांग को लेकर चला चुके आंदोलन की वजह से वो देश भर में सुर्ख़ियों में आ गए थे.उनके साथियों का कहना है कि पुलिस ने उन्हें प्रदर्शन से रोकने के लिए पकड़ना शुरू किया था. उन्हें लगा कि भगवत को भी पुलिस ने कहीं छुपा कर रखा होगा.लेकिन जब 24 घंटे बाद भी भगवत की कोई खबर नहीं मिल रही है उनके समर्थकों को अनहोनी की आशंका सताने लगी है.

गौरतलब है कि पुलिस ने कल पप्पू यादव को पटना में उनके आवास में ही नजरबंद कर दिया था.पप्पू यादव को घर से बाहर नहीं निकलने दिया था. इसको लेकर पप्पू यादव के समर्थकों के साथ पुलिस की हिंसक झड़प भी हुई थी.गौरतलब है कि देश में बढ़ रहे हिंसक आंदोलन को देखते हुए केन्द्रीय गृह मंत्रालय ने एडवाइजरी जारी कर सभी राज्यों को हिंसक प्रदर्शन पर रोक लगाने का निर्देश दिया था.

Share This Article