15 को गांधी मैदान में लोकतंत्र बचाओ देश बचाओ रैली.

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव : भाकपा माले का 11 वां महाधिवेशन 15 से 20 फरवरी तक पटना में आयोजित होगा.पहले दिन 15 फरवरी को गांधी मैदान में लोकतंत्र बचाओ देश बचाओ रैली होगी.गौरतलब है कि इसके पहले 2002 में भाकपा माले का पटना में महाधिवेशन हुआ था. पार्टी के महासचिव विनोद मिश्र के निधन के बाद 2002 में पटना में हुए पार्टी महाधिवेशन में दीपंकर भट्टाचार्य ने महासचिव पद संभाला था. भाकपा माले देशव्यापी विपक्षी एकता पर जोर देने के लिए 18 फरवरी को कन्वेंशन करेगा. इसमें सभी विपक्षी दलों के प्रमुख नेताओं को आमंत्रित किया गया है.

महासचिव दीपंकर भट्टाचार्य ने बताया कि फासीवाद के खिलाफ जन प्रतिरोध की दिशा और कार्यभार इस महाधिवेशन का थीम होगा. 18 फरवरी को विपक्षी एकता का विशेष सत्र होगा. लोकतंत्र व संविधान की रक्षा के लिए व्यापक विपक्षी एकता के मुद्दे पर राष्ट्रीय कन्वेंशन में जदयू, राजद, कांग्रेस, झारखंड मुक्ति मोर्चा, हम को आमंत्रित किया जाएगा. इसमें मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव, झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन व पूर्व सीएम जीतनराम मांझी भाग लेंगे.

16 फरवरी को महाधिवेशन एसकेएम में होगा. खुला सत्र में भाकपा, माकपा, आरएसपी, फारवर्ड ब्लॉक, आरएमपीआई, लाल निशान पार्टी, सत्य शोधक समाज पार्टी, मासस आदि वामपंथी दलों के राष्ट्रीय नेता शामिल होंगे. 15 को गांधी मैदान की रैली में खेत मजदूर, किसान, महिला, छात्र-नौजवान, स्कीम वर्कर, दलित, अल्पसंख्यक और बुद्धिजीवी सहित सभी तबके के लोग शामिल होंगे.महासचिव दीपंकर भट्टाचार्य ने बताया कि रैली में मोदी राज के खिलाफ बिहार और देश में चले तमाम आंदोलनों और सवालों को प्रमुखता से उठाया जाएगा. रैली में बुलडोजर राज, वास-आवास और रोजी-रोटी से विस्थापन, बेरोजगारी, महंगाई, स्वास्थ्य, किसानों को न्यूनतम समर्थन मूल्य, बटाईदारों के अधिकार और सुरक्षा के मुद्दों पर बात होगी.

Share This Article