सीएम रघुवर दास के खिलाफ चुनाव लड़ेंगे सरयू राय, जमशेदपुर पूर्वी सीट से लड़ने का किया एलान

City Post Live - Desk

सीएम रघुवर दास के खिलाफ चुनाव लड़ेंगे सरयू राय, जमशेदपुर पूर्वी सीट से लड़ने का किया एलान

सिटी पोस्ट लाइवःझारखंड सरकार में मंत्री और बीजेपी के बागी नेता सरयू राय ने चुनाव लड़ने को लेकर सस्पेंस खत्म कर दिया है। वे झारखंड की जमशेदपुर पूर्वी सीट और पश्चिमी सीट से चुनाव लड़ने जा रहे हैं इसका एलान उन्होंने कर दिया है। यानि सरयू राय मुख्यमंत्री रघुवर दास के खिलाफ चुनाव लड़ेंगे क्योंकि रघुवर दास भी जमशेदपुर पूर्वी सीट से हीं चुनाव लड़ने जा रहे हैं। सरयू राय के बारे में यह पहले से तय माना जा रहा था कि वे सीएम रघुवर दास के खिलाफ चुनाव लड़ेंगे क्योंकि बीजेपी ने उम्मीदवारों की चार लिस्ट जारी कर दी थी लेकिन उन चारों लिस्ट में सरयू राय का नाम नहीं था।

कल सरयू राय ने जमशेदपुर में प्रेस काॅफ्रेंस कर यह कहा था कि मैंने बीजेपी के शीर्ष नेतृत्व को कह दिया है कि वो मेरे नाम पर विचार न करे जिसे योग्य समझे उसे टिकट दे दे। मैं कल कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करूंगा और उचित निर्णय लूंगा और आज सरयू राय ने जमशेदपुर पूर्वी सीट और पश्चिमी से चुनाव लड़ने का एलान कर दिया है। हांलांकि पहले से उनके दो जगहों से चुनाव लड़ने की चर्चा थी। कहा जा रहा था कि वे जमशेपदपुर पश्चिमी सीट से भी चुनाव लड़ेंगे और सरयू राय ने कहा है कि जमशेदपुर पूर्वी और पश्चिमी दोनों सीटों से चुनाव लड़ेंगे। पूर्वी सीट पर वो खुद प्रचार करेंगे समय देंगे जबकि पश्चिमी सीट पर उनके कार्यकर्ता उनके लिए वोट मांगेंगे।

Share This Article