सिटी पोस्ट लाइव : बिहार सीएम नीतीश कुमार आंख का इलाज कराने गए तो तरह-तरह की चर्चा होने लगी। हालांकि जेडीयू ने पहले ही नीतीश की यात्रा को राजनीति से हटकर बताया था। इस बीच HAM (हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा) अध्यक्ष और बिहार के पूर्व सीएम जीतनराम मांझी भी दिल्ली पहुंच गये जहां वे भी अपना इलाज करवा रहे हैं। इस बीच मंगलवार को बिहार सरकार में लघु जल संसाधन मंत्री संतोष मांझी दिल्ली पहुंच गए हैं।
मांझी पिता-पुत्र के दिल्ली यात्रा के संबंध में बताया जा रहा है कि रात नौ बजे अमित शाह के आवास पर होने वाली बैठक में HAM के नेता शामिल होंगे। इस बैठक में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के साथ ही बिहार के पूर्व सीएम जीतनराम मांझी और बिहार बीजेपी प्रभारी भूपेंद्र यादव मौजूद रहेंगे।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार HAM के नेता बिहार विकास के साथ-साथ न्यायपालिका और निजी क्षेत्रों में आरक्षण के मसले पर गृह मंत्री अमित शाह की मौजदूगी में चर्चा करेंगे। बता दें कि जीतनराम मांझी पहले भी बिहार के सीएम नीतीश कुमार से सरकारी नौकरी कम होने का हवाला देते हुए निजी क्षेत्र में आरक्षण देने की मांग करते रहे हैं।
गौरतलब है कि कि जीतन राम मांझी ने पिछले दिनों केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद के ट्वीट पर कोट करते हुए कहा था कि प्राइवेट सेक्टर और आउटसोर्सिंग में आरक्षण नहीं होने से देश की अनुसूचित जाति-जनजाति एवं अन्य जातियां सीधे प्रभावित होंगी। इसलिए आग्रह है कि आउटसोर्सिंग में भी आरक्षण का प्रावधान सुनिश्चित करवाइए। ऐसे में कहा जा रहा कि नीतीश सरकार की सहयोगी पार्टी हम दिल्ली में एनडीए के नेताओं के समक्ष अपनी मांग आरक्षण को लेकर मांग रखेगी।