सीतामढ़ी की डीएम बन गयी सान्ता क्लोज, बच्चों के बीच उपहार के साथ पहुंची सरकारी संस्था

City Post Live - Desk

सिटी पोस्ट लाइव: आज क्रीशमस डे है. इस मौके पर हम बात करेंगे सीतामढ़ी के उन मासूम बच्चों की, जिसका जिक्र आने के बाद आपके चेहरे पर मुस्कान आ जायेगी. इन बच्चों के लिये सीतामढ़ी की महिला डीएम सान्ता क्लोज की भुमिका मे नजर आयी. दरअसल, सीतामढ़ी के विशिष्ट दत्तक ग्रहण संस्थान एक ऐसी सरकारी संस्था है. जहां वैसे नवजात बच्चों को पाला पोसा जाता है, जिनके अपनों ने हमेशा के लिये उनसे नाता तोड़ लिया और चुपके से इस संस्थान के बाहर लाकर उनको छोड़ दिये.

सीतामढ़ी के इस दत्तक ग्रहण संस्थान में कई मासूम बच्चियां हैं तो दो एसे बच्चे है जो अपनों के लिये बोझ बन चुके थे. एक मासूम को ब्रेन ट्यूमर है तो वहीं दुसरे को एक ऐसी बीमारी है जिसमें उसके शरीर का कोई भी अंग काम नहीं करता. सीतामढ़ी की डीएम अभिलाषा कुमारी शर्मा क्रिशमस डे को लेकर रात को अचानक इनके बीच सान्ता क्लोज बन कर पहुंच गयी.

डीएम ने बच्चों के बीच घंटो समय बिताये. डीएम ने उन सभी बच्चों को उपहार दिया और इऩ बच्चों को अपनी गोद में घंटो रख लाड प्यार किया. इतना ही नहीं इन मासूम के बीच क्रिशमस डे का केक भी काटा गया. डीएम ने इन बच्चों के लिये सान्ता से दुआ भी मांगे और कहा कि, सान्ता इन मासूम की सारी खुशियों को पुरी करे.

Share This Article