सोते रह गये सासंद महोदय और पत्नी का बैग चोरी, पटना राजधानी एक्सप्रेस में चोरों ने उड़ाए 3 लाख रुपये

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव : सोते रह गये सासंद महोदय और पत्नी का तीन लाख से भरा बैग चोरी हो गया । जी हां पटना-नयी दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस में चोरी की ये वारदात हुई हैं जहां देर रात सांसद की पत्नी का बैग चोरों ने उड़ा लिया। सासंद महोदय भी पत्नी के साथ यात्रा कर रहे थे। देर रात होने की वजह से व सो रहे थे इसी दौरान पत्नी बैग छोड़कर बाथरूम गयी बस चोरों ने मौका देखकर हाथ साफ कर लिया।

पटना से नयी दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस में सफर कर रहे मुजफ्फरपुर के बीजेपी सांसद अजय निषाद की पत्नी रमा निषाद का बैग चोरों ने उड़ा लिया। ट्रेन के वीआईपी कोच में मुजफ्फरपुर से बीजेपी के सांसद अजय निषाद की पत्नी व हाजीपुर नगर परिषद की पूर्व चेयरमैन रमा निषाद के बैग समेत उसमें रखे तीन लाख रुपये चुराकर शातिर भाग गये।यह घटना पटना से नई दिल्ली जाने के दौरान कानपुर में घटी। बताया गया है कि घटना के वक्त सांसद भी उसी कोच में सवार थे। बैग चोरी होने के बाद उनकी ओर से नई दिल्ली में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है।

बताया गया है कि रमा निषाद राजधानी एक्सप्रेस से अपने पति व सांसद के साथ दिल्ली जा रही थीं। कानपुर के आसपास ट्रेन पहुंचने पर शातिर उनका बैग चुरा लिये। रात करीब ढाई जब वह बाथरूम के लिए गईं तो वापस आने के बाद सीट से उनका बैग गायब मिला।

दिल्ली में दर्ज कराई एफआईआर में रमा निषाद ने कहा है कि पति के बीमार होने के बाद वे इलाज के सिलसिले में तीन लाख रुपये लेकर दिल्ली जा रहीं थीं। उनके परिवार में शादी भी है। इसलिए कपड़े व जरूरी सामान भी खरीदने थे। उन्होंने बताया है कि वीआईपी कोच में महिला यात्री के संग ऐसी घटना न हो, इसका रेलवे मंत्रालय को ध्यान रखना चाहिए।

Share This Article