संकल्प रैलीः राजद ने बताया फ्लाॅप, तेजस्वी ने पूछा-‘शर्माएंगे या इतराएंगे बयानवीर’

City Post Live - Desk

संकल्प रैलीः राजद ने बताया फ्लाॅप, तेजस्वी ने पूछा-‘शर्माएंगे या इतराएंगे बयानवीर’

सिटी पोस्ट लाइवः पटना के गांधी मैदान में आयोजित संकल्प रैली अब समाप्त हो चुकी है। पीएम मोदी अपना संबोधन खत्म कर मंच से जा चुके हैं। रैलियों को लेकर अपने-अपने दावे होते हैं और इस रैली को लेकर भी एनडी की ओर से दावा किया गया था कि यह रैली ऐतिहासिक होगी और लालू के गरीब रैले का रिकार्ड भी तोड़ देगी। अब रैली खत्म होने के बाद इस रैली को लेकर बयान आने शुरू हो गये हैं। राजद ने इस रैली को फ्लाॅप बताया है। राजद नेता तेजस्वी यादव ने ट्वीट किया है। उन्होंने लिखा कि-‘ बिहार ने प्रधानमंत्री को ठेंगा दिखाया। महीनों की तैयारी और सरकारी तंत्र के दुरूपयोग करने के बाद भी ऐतिहासिक गांधी मैदान के एक चैथाई हिस्से को भी नहीं भर सके। करोड़ों का दावा करने वाले स्वयंघोषित बयानवीर धुरंधर अब हजारों की भीड़ पर शरमाएंगे या बेशर्मी से इतरांएगे।’

दूसरी तरफ इस रैली को लेकर पीएम मोदी ने लालू यादव और राजद सहित दूसरी विपक्षी पार्टियों पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि बिहार में चारा का क्या इतिहास है सब लोग जानते है। लूट खसोट घोटाला बिहार की संस्कृति रही है। गरीबों की कमाई लूट कर जिनकी दुकाने चलती थी अब हमने बंद करा दिया वही लोग चैकीदार को गाली देते हैं।

Share This Article