जयंती के बहाने जेडीयू को ताकत दिखाने की तैयारी में संजय सिंह, जनवरी में होगा शक्ति प्रदर्शन

City Post Live - Desk

जयंती के बहाने जेडीयू को ताकत दिखाने की तैयारी में संजय सिंह, जनवरी में होगा शक्ति प्रदर्शन

सिटी पोस्ट लाइवः जेडीयू नेता संजय सिंह महाराणा प्रताप की जयंती के बहाने जेडीयू को अपनी ताकत दिखाने की तैयारी में जुटे हैं। 2020 के बिहार विधानसभा चुनाव से पहले पार्टी के मुख्य प्रदेश प्रवक्ता और कद्दावर नेता संजय सिंह जनवरी में शक्ति प्रदर्शन करने की तैयारी में जुटे हैं। 19 जनवरी को पटना के मिलर स्कूल में महाराणा प्रताप की जयंती समारोह आयोजित है जिसकी तैयारी को लेकर संजय सिंह जी-जान से जुटे हैं। संजय सिंह इस आयोजन को लेकर पूरे बिहार के भ्रमण पर हैं।

संजय सिंह जयंती के बहाने खुद को राजपूत समाज का सबसे सर्वमान्य नेता सबित करने की तैयारी में हैं। आयोजन को लेकर वे 20 जिलों का दौरा कर चुके हैं। आज छपरा इस आयोजन की समीखा बैठक में हिस्सा लेने के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए संजय सिंह ने कहा कि छपरा की महान जनता को मैं धन्यवाद देता हैं। पटना में 19 जनवरी को महाराणा प्रताप की पुण्यतिथि मनेगी जिसका उद्घाटन सीएम नीतीश कुमार करेंगे। उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम को लेकर मैं पूरे बिहार के दौरे पर हूं आज छपरा में कार्यक्रम की समीक्षा बैठक को लेकर यहां आया हूं।

Share This Article