सिटी पोस्ट लाइव : पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद द्वारा अयोध्या फैसले पर लिखी गई पुस्तक ‘सनराइज ओवर अयोध्या – नेशनहुड इन अवर टाइम्स’ को लेकर विवाद अब भी जारी है. उनकी इस किताब में कई ऐसी बातें लिखी गई है, जिसे लेकर भाजपा को ऐतराज है. साधु-संतों की तुलना इस्लामी कट्टरपंथियों से करने को लेकर अब भाजपा के बिहार प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने हमला बोला है. संजय जायसवाल ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है. आरोप लगाया है कि सलमान खुर्शीद आईएसआई के अंडरकवर एजेंट की तरह काम कर रहे हैं.
भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि कांग्रेस नेताओं के मन में देश के बहुसंख्यक समाज के प्रति कितना जहर भरा है, सलमान खुर्शीद की किताब उसका जीवंत उदाहरण है. जिन हिंदुओं ने धर्म के आधार पर अपना मुल्क बांटने के बाद भी हिंदुस्तान में धर्मनिरपेक्षता का झंडा बुलंद किये रखा तथा जिनके कारण कांग्रेस और सलमान खुर्शीद ने इतने दिनों तक सत्ता सुख भोगा, उसकी तुलना लाखों लोगों की हत्या करने वाले बोको हराम और आईएसआईएस जैसे दुर्दांत आतंकी संगठनों से या तो कोई मानसिक रूप से विक्षिप्त व्यक्ति कर सकता है या देश की छवि बिगाड़ने में लगी आईएसआई जैसी ताकतों का साथ दे रहा कोई शख्स। कांग्रेस बताए कि सलमान खुर्शीद दोनों में से कौन हैं?
बता दें इससे पहले बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री और राज्यसभा के सदस्य सुशील कुमार मोदी ने ट्वीट कर गुरुवार को कहा कि साधु-संतों की तुलना इस्लामी कट्टरपंथियों से करने वाले पूर्व केंद्रीय मंत्री सलमान खुर्शीद के खिलाफ कांग्रेस को कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए. खुर्शीद ने अपनी किताब ‘सनराइज ओवर अयोध्या’ में संतों के आंदोलन की तुलना आईएसआईएस और बोकोहरम जैसे क्रूर संगठनों से की है. जाहिर है इस किताब में देश के बंटवारे का भी जिक्र किया गया है. इसे भी लेकर उत्तर प्रदेश में सियासत जारी है. साथ ही बिहार में भी सत्ताधारी पार्टी के नेता आपस में भीड़ गए हैं.