संजय जायसवाल ने तेजप्रताप यादव को दिया NDA में आने का ऑफर, जानें मामला

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव: बिहार की सियासत में राजनीतिक दलों के बीच लगातार उठा पटक जारी है. NDA में भी नेताओं के बीच लगातार मनमुटाव की खबरें सामने आ रही है तो वहीं, तेजप्रताप यादव ने जब से पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी से मुलाकात की है तब से कयासों का सिलसिला जारी है. वहीं, अब इस मामले में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने एंट्री मार दी है. दरअसल, मांझी और तेजप्रताप यादव की मुलाकात को लेकर उन्होंने बड़ा बयान दे दिया है.

संजय जायसवाल ने दोनों की मुलाकात को तेजप्रताप यादव की NDA में एंट्री होने की बात को कहा है. साथ ही उन्होंने कहा कि, तेजप्रताप यादव तेजस्वी यादव से दुखी है. वे सीधे-सीधे NDA में एंट्री नहीं ले सकते हैं. इसलिए उन्होंने जीतन राम मांझी से मुलाकात की है. साथ ही उन्होंने तेजप्रताप यादव को ऑफर भी दे डाला. उन्होंने कहा कि, यदि तेजप्रताप NDA में शामिल होना चाहते हैं तो उनका स्वागत है.

बता दें कि, कल तेजप्रताप यादव ने कल जीतन राम मांझी के आवास जाकर उनसे मुलाकात की थी. हालांकि, इस मुलाकात के बाद दोनों ने किसी भी तरह के राजनीतिक विषय पर चर्चा होने से इनकार कर दिया था. वहीं इस मामले में पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने ट्वीट कर कहा था कि, पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी एनडीए के वरिष्ठ नेता हैं, इसलिए किसी जन प्रतिनिधि की उनसे शिष्टाचार भेंट का राजनीतिक मायने निकालने की जल्दबाजी नहीं होनी चाहिए.

Share This Article