सिटी पोस्ट लाइव :कोरोना के संक्रमण के बीच विधान सभा चुनाव एक बड़ी चुनौती है.इस बीच पटना की साफ़ सफाई को लेकर बड़ा अवरोध पैदा हो गया है. नगर निगम के 8 हजार कर्मी आज से हड़ताल आज से हड़ताल पर चले गए हैं.एक बार फिर से पटना में सफाई, फॉगिंग और सेनेटाइजेशन का काम ठप हो गया है. पटना नगर निगम संयुक्त कर्मचारी समन्वय समिति ने बुधवार को हड़ताल की घोषणा करते हुए कहा है कि चतुर्थवर्गीय कर्मचारी संघ ने भी हड़ताल को समर्थन दिया है.
आज से से नगर निगम के सभी कामकाज ठप होंगे.नगर निगम प्रशासन की ओर से निजी कर्मियों के जरिए सेनिटेशन व फॉगिंग अभियान चलाने का दावा किया गया है. लेकिन, कर्मचारियों ने साफ कर दिया कि सभी कामकाज ठप हो जाएगा. निगम के कार्यालय से लेकर मुहल्लों की सफाई व्यवस्था तक ठप रहेगी. सभी करीब साढ़े आठ हजार निगम कर्मी हड़ताल पर रहेंगे. समन्वय समिति ने कहा कि इसी साल 3 फरवरी से हुई हड़ताल की तर्ज पर एक बार फिर आंदोलन होगा.