सिटी पोस्ट लाइव( नीरज राउत ) : झारखण्ड के बोकारो जिला के चंदनकियारी प्रखंड के सैंड आर्टिस्ट अजय शंकर महतो झारखण्ड ही नहीं बल्कि आज देश दुनिया में चर्चा के विषय बने हुए हैं. आज अजय शंकर ने शिक्षक दिवस के मौके पर सैंड आर्ट के जरिए देश के पूर्व राष्ट्रपति सर्वपल्ली राधाकृष्णन की बालू में ऐसी कलाकृति बनाकर देश दुनिया का ध्यान अपनी तरफ खिंच लिया है. शिक्षकों के सम्मान में उसने बालू पर पूर्व राष्ट्रपति सर्वपल्ली राधाकृष्णन की ऐसी कलाकृति बनाई है जिसकी खूबसूरती देखते ही बनती है.
शिक्षक दिवस के मौके पर शिक्षकों को सम्मान दिए जाने का यह तरीका लोगों को बेहद पसंद आ रहा है. शिक्षकों का कहना है कि शिक्षक दिवस के दिन उनके लिए इससे बेहतर तोहफा और कुछ नहीं हो सकता. हर बार की तरह इस बार भी उन्होंने चंदनकियारी के सीलफोर गांव स्थित दामोदर नदी के तट पर बालू की रेत से अद्भूत सुदंर रंगीन कलाकृति बनाकर सबको चकित कर दिया है. कलाकार अजय शंकर महतो इससे पूर्व भी कई महापुरुषों तथा राष्ट्रीय दिवस पर कई आकृतियों को नदी किनारे बना चुके हैं. इस दौरान अजय शंकर ने कहा कि सैंड आर्ट के जरिए गुरु की महिमा को दर्शा रहे हैं.
शिक्षक दिवस के अवसर पर नदी किनारे बनाई गई इस कलाकृति को देखने के लिए शिक्षक भी पहुँच रहे हैं और आम लोग भी. सैंड आर्टिस्ट अजय शंकर महतो के हाथ में जादू है. देखते देखते ही वो बालू की रेट पर किसी भी चीज की ऐसी तस्वीर बना डालते हैं, जिसे लोग देखते ही रह जाते हैं. अजय शंकर कहते हैं कि यह शौक उन्हें बचपन से है जो अब एक अजूनूं बन चूका है. लेकिन इअताने अव्वल दर्जे के कलाकार की कला के कद्रदान नहीं हैं और इसलिए इनके सामने आज भी आजीविका की समस्या बनी हुई है.