समस्तीपुर लोक सभा सीट का चुनाव परिणाम और राजनीतिक इतिहास
सिटी पोस्ट लाइव : समस्तीपुर लोकसभा सीट के लिए उप-चुनाव हो रहा है. समस्तीपुर संसदीय सीट का चुनावी परिणाम और राजनीतिक इतिहास बहुत रोचक है.यहाँ से एलजेपी के सांसद रामचंद्र पासवान पिछले चुनाव में 562,443 मतों से जीते. उन्होंने कांग्रेस के उम्मीदवार डॉ. अशोक कुमार को 310,800 मतों से हराया.डब्ल्यूएपी के प्रत्याशी विद्या नंद राम को 29,392 मत पाकर तीसरे नंबर पर रहे.निर्दलीय प्रत्याशी सूरज कुमार दास को इतना 22,187 वोट मिले.एएएम के आशा देवी को 14,114 और बीएसपी के मंतेश कुमार को 11,718 वोट मिले.वीएसपी के उम्मीदवार विजय कुमार राम को 10,512 वोट और वाईकेपी के पिंकू पासवान को 6,309 वोट ,बीएमएफ के राज कुमार राम को 5,524,वीपीआई के लालो पासवान 5,467 ,जेएपी के रतन बिहारी को 5,142 वोट मिले.
बिहार की समस्तीपुर लोकसभा सीट पर 2014 के चुनाव में LJP के राम चंद्र ने जीत हासिल की थी. उऩ्हें 2,70,401 वोट मिले. वहीं कांग्रेस के डॉ अशोक कुमार 2,63,529 वोटों के साथ दूसरे नंबर पर रहे.सीट के पुराने आकंड़ों पर नजर डाली जाए तो तो सन् 1952, 1957 व 1962 में यह सीट कांग्रेस के सत्य नारायण के हाथ में थी. सन् 1967 व 1971 में कांग्रेस के यमुना प्रसाद मंडल, 1977 में जनता पार्टी के कर्पूरी ठाकुर, 1980 में जनता पार्टी (सेक्युलर) के अजीत कुमार मेहता, 1984 में कांग्रेस के रामदेव राय, 1989 व 1991 में जनता दल के मंजय लाल, 1996 में जनता दल के अजीत कुमार मेहता ने जीत दर्ज की. वहीं 1998 में RJD के अजीत कुमार, 1999 में JDU के मंजय लाल, 2004 में RJD के आलोक कुमार, 2009 में JDU के श्री महेश्वर ने कब्जा किया.इस सीट के अंतर्गत विधानसभा की छह सीटें आती हैं, जिनमें कुशेश्वर स्थान, हायाघाट, कल्यानपुर, वारिसनगर, समस्तीपुर व रोसेरा शामिल हैं.